28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंटरनेशनल मोबाइल नंबर से व्यापारी को किया कॉल, कहा-कल पैसे दे देना, नहीं तो इकलौते बेटे की कर दूंगा हत्या

जालौर के चितलवाना थाना इलाके में रहने वाले व्यापारी को फिरौती के लिए कॉल कर धमकाने और रुपए नहीं देने पर बेटे का अपहरण कर हत्या करने की धमकी देने का मामला सामने आया हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Nov 08, 2022

dig-aropi_jalore.jpg

जालौर के चितलवाना थाना इलाके में रहने वाले व्यापारी को फिरौती के लिए कॉल कर धमकाने और रुपए नहीं देने पर बेटे का अपहरण कर हत्या करने की धमकी देने का मामला सामने आया हैं। पुलिस ने मामले की गंभीरता समझते हुए साइबर सेल के सहयोग से आरोपी को दबोच लिया।
पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शांतिलाल पुरोहित (24) पुत्र चतराराम चितलवाना का रहने वाला है। पुलिस आरोपी के अन्य साथियों एवं वारदातों के संबंध में पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है। अग्रवाल ने बताया कि चितलवाना थाना इलाका निवासी 60 वर्षीय व्यापारी घेवर चंद ने 26 अक्टूबर को एक रिपोर्ट पेश की। रिपोर्ट में बताया कि उनके गांव के शांति पुरोहित व किशन लाल दर्जी की एक गैंग है, जो लूट और चोरी व डकैती की वारदाते किया करते हैं। 25 अक्टूबर की रात इंटरनेशनल नंबर से उसके पास फोन आया शांति पुरोहित ने कहा कि मैं तुमसे पैसे मांगता हूं, मेरे पैसे दे देना, नहीं तो तेरे इकलौते बेटे को कल मार दूंगा। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दशरथ सिंह व सीओ रूप सिंह इंदा कर सुरविजन एवं थानाधिकारी पदमाराम के नेतृत्व में टीम गठित की गई। साइबर सेल की सहायता से टीम ने आरोपी को ट्रेस आउट कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पकड़े गए आरोपी शांतिलाल से पूछताछ कर रही है।