
जालौर के चितलवाना थाना इलाके में रहने वाले व्यापारी को फिरौती के लिए कॉल कर धमकाने और रुपए नहीं देने पर बेटे का अपहरण कर हत्या करने की धमकी देने का मामला सामने आया हैं। पुलिस ने मामले की गंभीरता समझते हुए साइबर सेल के सहयोग से आरोपी को दबोच लिया।
पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शांतिलाल पुरोहित (24) पुत्र चतराराम चितलवाना का रहने वाला है। पुलिस आरोपी के अन्य साथियों एवं वारदातों के संबंध में पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है। अग्रवाल ने बताया कि चितलवाना थाना इलाका निवासी 60 वर्षीय व्यापारी घेवर चंद ने 26 अक्टूबर को एक रिपोर्ट पेश की। रिपोर्ट में बताया कि उनके गांव के शांति पुरोहित व किशन लाल दर्जी की एक गैंग है, जो लूट और चोरी व डकैती की वारदाते किया करते हैं। 25 अक्टूबर की रात इंटरनेशनल नंबर से उसके पास फोन आया शांति पुरोहित ने कहा कि मैं तुमसे पैसे मांगता हूं, मेरे पैसे दे देना, नहीं तो तेरे इकलौते बेटे को कल मार दूंगा। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दशरथ सिंह व सीओ रूप सिंह इंदा कर सुरविजन एवं थानाधिकारी पदमाराम के नेतृत्व में टीम गठित की गई। साइबर सेल की सहायता से टीम ने आरोपी को ट्रेस आउट कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पकड़े गए आरोपी शांतिलाल से पूछताछ कर रही है।
Published on:
08 Nov 2022 06:52 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
