
बाबाओं के वर्चस्व की कहानी किसी से छिपी नहीं है फिर चाहे जोधपुर जेल में बंद आशाराम का मामला हो या फिर अंग्रेजी मसाज मशीन वाले नरेंद्र गिरी की बात हो। एक बार तो सीबीआई भी इनके नक्शे देखकर भौचक रह गई। खैर, अब बात हो रही है मध्यप्रदेश के नवेले बाबा प्रदीप प्रदीप मिश्रा की। ऐसा जलवा कि मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले में जिला शिक्षा अधिकारी ने बकायदा आदेश निकलकर स्कूलों में छुटटी का आदेश जारी कर दिया।वर्चस्व ऐसा कि इनकी कथा के लिए स्कूलों का समय बदल दिया गया।
बताया जा रहा है कि कथावाचक प्रदीप मिश्रा की तर्पण शिव महापुराण कथा का पाठ करेंगे। यह नई कृषि उपज मंडी के परिसर में होगा। यह कथा 19 से 25 सितंबर तक चलेगी। कथा का वाचन दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगा। ऐसे में आसपास के साभी स्कूलों का समय बदल दिया गया है। 12 बजे से पहले स्कूलों की छुटटी इन छह दिनों के लिए अनिवार्य कर दी गई है। शिक्षा विभाग कह रहा है कि इस दौरान काफी भीड़ हो जाएगी। ऐसे में छात्रों को कोई परेशानी न हो इसलिए किया गया है। यह अलग बात है कि असली समस्या इस कथा में आने वाले लोगों को न हो इसलिए ऐसा किया गया है।
विभाग ने यह आदेश तारा सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेंट थॉमस स्कूल, शिवपुरी पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल, संस्कृति एन इंग्लिश मीडियम स्कूल, मुस्कान पब्लिक स्कूल, सिटी पब्लिक स्कूल शंकरपुर मगरदा, सरस्वती विद्या मंदिर उण्माण्विण् पठार, वंदना पब्लिक स्कूल आरोन रोड, मिलन पब्लिक अशोकनगर और महात्मा ज्योतिबा फुले स्कूल के लिए जारी किया है।
Published on:
19 Sept 2022 05:14 pm

बड़ी खबरें
View Allराजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
