13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान बीज निगम अध्यक्ष धीरज गुर्जर का ‘ काजू,बादाम’ के ‘नाश्ते’ वाला महंगाई राहत शिविर,तस्वीरें हो रही हैं अब तेजी से वायरल

एक बार फिर विपक्ष के निशाने पर आए कांग्रेस सरकार के महंगाई राहत शिविर

2 min read
Google source verification
inkedkaju_badam_11.jpg

जयपुर।
राजस्थान में 26 अप्रेल से महंगाई राहत शिविर लगाए जा रहे हैं। इन शिविरों में मुख्यंमंत्री अशोक गहलोत,सरकार के मंत्री,विधायक भी पहुंच रहे हैं। ये सभी अपने अपने तरीके से महंगाई राहत शिविरों में महंगाई से गरीबों को राहत मिलने की बात कह रहे हैं और सरकार की योजनाओं का बखान कर रहे हैं। लेकिन कुछ दिनों पहले भीलवाड़ा के शक्करगढ़ में राजस्थान बीज निगम के अध्यक्ष धीरज गुर्जर की मौजूदगी में आयोजित हुए काजू-बादाम वाले महंगाई राहत शिविर की तस्वीरें पूरे राजस्थान में तेजी से वायरल हो रही हैं। तस्वीरें वायरल होते ही यह शिविर राजस्थान की सियासत में चर्चा वाला शिविर बन गया है।
तस्वीरें देख लोग कह रहे हैं कि अब समझ में आ गया कि महंगाई से कौन परेशान नहीं था और शिविरों में किसको महंगाई से राहत मिल रही है। काजू बादाम वाले महंगाई राहत शिविर को लेकर विपक्ष भी सक्रिय हो गया है। उधर शिविर की तस्वीरें वायरल होने के बाद राजस्थान बीज निगम के अध्यक्ष धीरज गुर्जर की ओर से कोई अधिकृत बयान सामने नहीं आया है।
असल में बीज निगम अध्यक्ष 15 मई को भीलवाड़ा के शक्करगढ़ में आयोजित महंगाई राहत शिविर में पहुंचे थे। स्थानीय प्रशासन और ग्रामीणों ने गुर्जर का स्वागत किया और उनके नाश्ते के लिए शिविर में काजू,बादाम व कई तरह के सूखे मेवे के नाश्ते की व्यवस्था की।

शिविर में निगम के अध्यक्ष ने कहा कि सरकार के इस प्रयास से आमजन के चेहरों पर खुशी है। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर, 25 लाख रुपए तक का निःशुल्क इलाज, न्यूनतम 1000 रुपए पेंशन, कामधेनु योजना के तहत दुधारू पशुओं का बीमा, अन्नपूर्णा फूड किट, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना तथा घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 100 यूनिट एवं कृषि उपभोक्ताओं के लिए 2000 यूनिट बिजली निःशुल्क दिए जाने जैसी योजनाएं लागू की गई हैं। इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए तथा उनसे बातचीत भी की।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग