18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mahakumbh 2025 : राजस्थान में आज से इन दो जिलों से भी प्रयागराज के लिए रोडवेज बस की सेवा शुरू

Prayagraj Mahakumbh 2025 : अब राजस्थान रोडवेज भी अलग-अलग जिलों से महाकुंभ में जाने के लिए सीधी बस सेवा की सुविधा उपलब्ध करा रहा है। राजस्थान के दो जिलों में मंगलवार से सीधी बस सेवा की सुविधा शुरू हुई है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Jan 28, 2025

Maha-Kumbh-Rajasthan-Roadways

जयपुर। प्रयागराज में लग रहे महाकुंभ में जाने वालों का सिलसिला जारी हैं। राजस्थान से भी काफी संख्या में श्रद्धालु जा रहे हैं। रेल सुविधा के साथ-साथ अब राजस्थान रोडवेज भी अलग-अलग जिलों से महाकुंभ में जाने के लिए सीधी बस सेवा की सुविधा उपलब्ध करा रहा है। राजस्थान के दो जिलों में मंगलवार से सीधी बस सेवा की सुविधा शुरू हुई है।

कोटा : बस दोपहर सवा तीन बजे होगी रवाना

कोटा। राजस्थान रोडवेज ने कोटा से प्रयागराज के लिए कुंभ स्पेशल स्लीपर बस सेवा शुरू की है। यह बस सेवा बिना किसी बीच के स्टैंड के सीधी यात्रा प्रदान करेगी। कोटा डिपो के चीफ मैनेजर अजय कुमार मीणा ने बताया कि यात्री इस बस में यात्रा करने के लिए ऑनलाइन रोडवेज की वेबसाइट से या रोडवेज बस स्टैंड पर जाकर आरक्षण बुक कर सकते हैं। यह बस कोटा के नयापुरा बस स्टैंड से दोपहर 3.15 बजे रवाना होकर बारां होते हुए सुबह 7 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। वहीं, प्रयागराज से यह बस शाम 5.45 बजे निकलकर सुबह 10 बजे कोटा वापस लौटेगी। इस बस में सीट का किराया 1060 रुपए और स्लीपर का किराया 1110 रुपए रखा गया है। हालांकि, इस बस में महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों के लिए कोई विशेष छूट नहीं दी जाएगी।

अलवर: कुंभ के लिए पहली रोडवेज बस रवाना, ये है किराया

अलवर। राजस्थान रोडवेज ने अलवर से प्रयागराज के लिए 28 जनवरी से महाकुंभ स्पेशल रोडवेज बस सेवा शुरू कर दी है, जो कि 26 फरवरी तक चलेगी। इससे अलवर से महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर परिवहन सुविधा मिल सकेगी। बस को रवाना करने से पहले पूजा-अर्चना की गई। सभी यात्रियों को शुभकामनाएं दी गई और चालक व परिचालक का तिलक किया गया। केन्द्रीय बस स्टैण्ड अलवर से प्रयागराज के लिए महाकुंभ स्पेशल बस सेवा चालू की गई है, जो कि 42 सीटर स्लीपर सेमी डीलक्स बस है। ये बस सेवा प्रतिदिन अलवर केन्द्रीय बस स्टैण्ड से दोपहर 3 बजे रवाना होगी, जो कि शाम 6.30 बजे भरतपुर तथा अगले दिन सुबह 4.30 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। प्रयागराज से शाम 7.15 बजे अलवर के लिए रवाना होगी। जो कि अगले दिन सुबह 5 बजे भरतपुर और 8.30 बजे अलवर पहुंचेगी। जिसमें स्लीपर सेमी डिलक्स सीटर का किराया 960 रुपए तथा स्लीपर का किराया 1010 रुपए रखा गया है।

जयपुर : वापसी की टिकट बुक पर किराए में मिलेगी दस प्रतिशत की छुट

जयपुर। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने प्रयागराज महाकुंभ 2025 के लिए विशेष बस सेवाएं शुरू कर दी है। यह सेवा श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम और आरामदायक बनाने के लिए प्रदान की गई है। जयपुर से प्रयागराज तक यह विशेष बस सेवा विभिन्न सुविधाओं के साथ उपलब्ध है। वापसी के टिकट बुक करने पर यात्रियों को 10 प्रतिशत की छूट भी दी जा रही है, जिससे यात्रा और किफायती हो जाएगी।
बस में सीटर का किराया 1037 रुपए है,वहीं स्लीपर का किराया 1087 रुपए है। जयपुर से प्रयागराज के लिए तीन बसें चल रही हैं। इन बसों के जाने का समय 03.30, 04.30 और 05.30 बजे का है। वहीं ये बसे वापस में प्रयागराज से जयपुर के लिए शाम को 5, 6 व 7 बजे रवाना होगी।