26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महान्ति ने world scout conference में किया देश का प्रतिनिधित्व

विश्व शान्ति और समृद्धि के लिए स्काउट आन्दोलन की भूमिका की तय

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Aug 30, 2021

महान्ति ने world scout conference में किया देश का प्रतिनिधित्व

Breaking news जिस दुर्ग जिला में हुई थी डेंगू से 52 मौत, वहां ऐसी लापरवाही,Breaking news जिस दुर्ग जिला में हुई थी डेंगू से 52 मौत, वहां ऐसी लापरवाही,महान्ति ने world scout conference में किया देश का प्रतिनिधित्व


जयपुर।
42वें विश्व स्काउट सम्मेलन की शिखर बैठक में जेसी महान्ति ने भारत स्काउट व गाइड के इंटरनेशनल कमिश्नर के रूप में भाग लेकर देश का प्रतिनिधित्व किया। सम्मेलन में 172 देशों ने भाग लिया। 5 दिवसीय सम्मेलन के दौरान संगठन के कार्य को विश्व शान्ति एवं समृद्धि के लिए अधिक प्रभावी बनाने के विषय पर चर्चा हुई। महान्ति सहित देश के 20 पदाधिकारियों व युवा प्रतिनिधियों ने भारत स्काउट व गाइड के नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय मुख्यालय में विश्व स्काउट सम्मेलन में राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करते हुए विश्व स्काउट आन्दोलन के भविष्य को दिशा प्रदान करने के लिए अपने विचार वैश्विक पटल पर रखे। महान्ति ने बताया कि ब्रिजिंग द वल्र्ड थीम पर आयोजित सम्मेलन में कोविड.19 जैसी समस्या का सामना करने का संकल्प लिया गया। एसडीजी के तहत विविध मुद्दों पर चर्चा की गई। गरीबी, सबके लिए स्वास्थ्य, शिक्षा का अधिकार,शुद्ध पेयजल, पर्यावरण, जैव विविधता, महिला सशक्तिकरण, विश्व शान्ति आदि विषयक समस्याओं के समाधान के लिए संकल्प लिया गया। महान्ति ने बताया कि इन संकल्पों की राजस्थान स्काउट गाइड द्वारा प्राप्ति के लिए कार्य योजना तैयार की जाएगी जिसमें युवाओं को ग्रामीण, जिला, संभाग एवं राज्य स्तर पर संगठित एवं सक्रिय करने के लिए सतत प्रयास किए जाएंगे। 42वां विश्व स्काउट सम्मेलन स्काउट आंदोलन के 100 साल के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा आयोजन है, जिसने दुनिया भर के 3,500 प्रतिभागियों को स्काउट आंदोलन के मानकों, नीतियों और साझा लक्ष्यों को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए एक मंच प्रदान किया है।