16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महारानी की स्टूडेंट ने क्यों किया सुसाइड, यहां कैंची से काटकर फेंके गए सुसाइड नोट में छिपा है राज

20 मार्च को ही अपने घर से जयपुर लौटी महारानी कॉलेज की छात्रा एक रूम में डेड मिली। रोते हुए कहा था- मेरे साथ कुछ हो सकता है मम्मी, जिसके बाद पुलिस को उसका कैंची से कतरा हुआ कागज मिला...

2 min read
Google source verification

image

vijay ram

Mar 27, 2017

crime

crime

राजस्थान विश्वविद्यालय संबद्ध महारानी कॉलेज के एनी बेसेंट हॉस्टल में रहने वाली 20 साल स्टूडेंट ने आत्महत्या क्यों की, इसे लेकर एफ एसएल ने कुछ सटीक नमूने जुटाए हैं।


मृतका दूदू से जयपुर में बीए फस्र्ट इयर में पढ़ाई कर रही थी। शुक्रवार को उसके रूम से शव के साथ ही पुलिस को कई चीजें मिलीं, जिनमें पता चला है कि वह काफी तनाव में थीं। बता दें कि 20 मार्च को ही वह अपने घर से लौटी थी और परिजनों से कहा था कि उसे हॉस्टल में दूसरी वरिष्ठ छात्राओं द्वारा परेशान किया जाता है।


बेटी के सुसाइड के बाद पिता द्वारा वार्डन और उसके साथ मारपीट करने वाली छात्राओं के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। जिसके बाद चौंकाने वाली बात यह है कि कॉलेज के बाहर छात्राओं का ही प्रदर्शन हो रहा है। यहां गल्र्स और बॉयज एनी बेसेंट हॉस्टल की वार्डन के समर्थन में सड़कों पर उतर गए हैं। शुक्रवार को कॉलेज की बड़ी संख्या में लड़कियों ने कॉलेज के सामने सड़क पर बैठ प्रदर्शन किया।


परीक्षाएं देकर आई, सुबह पंखे में लटकी मिली

पुलिस ने अब तक की जानकारी में यह बताया है कि मृतका का नाम कोमल प्रजापत है, जो दूदू की रहने वाली थी और वह एनी बेसेंट हॉस्टल में रहती थी। उसकी बीए की परीक्षांए चल रही थी और वह बुधवार को ही परीक्षा देकर आई थी।

jaipur/girl-suicide-in-maharani-college-jaipur-news-photos-5640.html">
Read: 20 मार्च को ही अपने घर से जयपुर लौटी महारानी कॉलेज की छात्रा फंदे पर झूली, सहपाठी करती थीं परेशान

जानकारी के अनुसार, पेपर देने के बाद से ही वह अपने कमरे में बन्द में थी और गुमसूम थी। शव मिलने के बाद हॉस्टल प्रबन्धन ने पुलिस को मौके पर बुलाया। पुलिस ने जयपुर के दूदू निवासी छात्रा के परिजनों को इसकी जानकारी दे दी और मामले की जांच शुरू कर दी।


कहा था- मेरे साथ कुछ हो सकता है मम्मी
परिजनों ने बताया कि मृतक कोमल होली पर घर गई थी तब उसने कहा था कि उसके साथ कुछ भी हो सकता है। हॉस्टल की सीनियर छात्राएं बीयर पीती हैं और उसे भी जबरदस्ती पिलाने की कोशिश करती हैं। वे देर रात हॉस्टल से बाहर जाने के लिए मजबूर करती हैं। जिसके बाद से सुई साथी छात्राओं पर घूम रही है।


Read: जो आरोपी हॉस्टल की छात्रा को चाकू मारकर भागा, वह उससे शादी करना चाहता था, पुलिस ने किए हैं ये खुलासे

ये भी पढ़ें

image