27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महारानी फार्म रपट : मानसून से पहले काम पूरा नहीं हुआ तो मुश्किल

महारानी फार्म में द्रव्यवती नदी पर निर्माणाधीन रपट का करीब 30 फीसदी काम हो चुका है। जेडीए जून में इस काम को खत्म करने का लक्ष्य लेकर चल रहा है। हालांकि, तीन माह में 70 फीसदी काम करना जेडीए के लिए आसान नहीं होगा। क्योंकि, तीन माह में जेडीए 30 फीसदी काम कर पाया है। […]

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Amit Pareek

Apr 09, 2025

jaipur

महारानी फार्म में द्रव्यवती नदी पर निर्माणाधीन रपट का करीब 30 फीसदी काम हो चुका है। जेडीए जून में इस काम को खत्म करने का लक्ष्य लेकर चल रहा है। हालांकि, तीन माह में 70 फीसदी काम करना जेडीए के लिए आसान नहीं होगा। क्योंकि, तीन माह में जेडीए 30 फीसदी काम कर पाया है।

काम खत्म करना इसलिए जरूरी

जेडीए उक्त काम मानसून शुरू होने से पहले नहीं कर पाया तो बारिश की वजह से काम प्रभावित होगा और रपट के निर्माण में और देरी होगी।

जेडीए के ये तर्क

-रपट के पास से बिजली और पानी की लाइन गुजर रही थीं। इनको दूर करने में ज्यादा समय लगा।

आंकड़ों पर नजर

-1.60 लाख वाहनों की आवाजाही प्रभावित है रपट के निर्माण कार्य की वजह से

-3 माह से बी टू बाइपास, गोपालपुरा बाइपास से हो रही वाहनों की आवाजाही

-06 करोड़ रुपए जेडीए खर्च कर रहा रपट को ऊंचा करने के लिए