
महारानी फार्म में द्रव्यवती नदी पर निर्माणाधीन रपट का करीब 30 फीसदी काम हो चुका है। जेडीए जून में इस काम को खत्म करने का लक्ष्य लेकर चल रहा है। हालांकि, तीन माह में 70 फीसदी काम करना जेडीए के लिए आसान नहीं होगा। क्योंकि, तीन माह में जेडीए 30 फीसदी काम कर पाया है।
काम खत्म करना इसलिए जरूरी
जेडीए उक्त काम मानसून शुरू होने से पहले नहीं कर पाया तो बारिश की वजह से काम प्रभावित होगा और रपट के निर्माण में और देरी होगी।
जेडीए के ये तर्क
-रपट के पास से बिजली और पानी की लाइन गुजर रही थीं। इनको दूर करने में ज्यादा समय लगा।
आंकड़ों पर नजर
-1.60 लाख वाहनों की आवाजाही प्रभावित है रपट के निर्माण कार्य की वजह से
-3 माह से बी टू बाइपास, गोपालपुरा बाइपास से हो रही वाहनों की आवाजाही
-06 करोड़ रुपए जेडीए खर्च कर रहा रपट को ऊंचा करने के लिए
Published on:
09 Apr 2025 02:48 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
