27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mahashivratri 2023 : यहां भूमि से प्रकट हुआ था शिवलिंग

जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग (NH 21) पर जयपुर से लगभग 40 किमी दूर आगरा रोड पर बांसखोह गाँव में स्थित नईनाथ धाम है।

2 min read
Google source verification
photo_6305218054925170627_y.jpg

जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग (NH 21) पर जयपुर से लगभग 40 किमी दूर आगरा रोड पर बांसखोह गाँव में स्थित नईनाथ धाम है। यहां के नईनाथ महादेव मंदिर के नामकरण की अनोखी कहानी है। शिवजी का ये मंदिर करीब 350 साल पुराना बताया गया है। मंदिर में स्थित शिवलिंग के बारे में कहा जाता है कि वह स्वयंभू प्रकट है।



ऐसे रखा मंदिर का नाम
सैकड़ों साल पहले बांसखोह में एक राजा थे जिनके तीन रानियां थी। विवाह के बाद भी इन तीनों के कोई संतान नहीं हुई। ऐसे में एक दिन एक रानी को सपने में शिवजी दिखाई दिए। इस पर तीनों रानिया पास ही जंगल में बने शिव मंदिर में गई, वहां शिवमंदिर में रह रहे बावलनाथ बाबा ने रानियों को शिव मंदिर में पूजा करने की सलाह दी। जिसके बाद सबसे छोटी रानी ने बाबा की बात को अमल किया और भोलनाथ की पूजा अर्चना करने लगी।


यह भी पढ़ें : Mahashivratri 2023 : महाशिवरात्रि पर इन राशियों पर होगी शिव की कृपा, पूजा में भूलकर भी न करें ये गलती
रानी ने हर महीने अमावस्या की पूर्व चतुर्दशी को वीरान जंगल में स्थित इस प्राचीन शिव मंदिर में पूजा करने और व्रत करने का प्रण लिया। वह शाही सवारी के साथ मंदिर जाती और पूजा अर्चना कर लौटती। शाही सवारी को देखने के लिए भी लोगों की भीड़ जुटती थी। भोलेनाथ की पूजा अर्चना के बाद छोटी रानी के कुछ दिनों में एक संतान प्राप्त हुई। इसके बाद क्षेत्र में सबसे छोटी दुल्हन के लिए नई और बाबा बालवनाथ का नाथ जोड़कर कहा जाने लगा कि नई(रानी) पर नाथ यानि बालवनाथ(बाबा) की कृपा हुई है। बाद में यह स्थान नई का नाथ यानि नईनाथ के नाम से प्रचलित हो गया।



शिव मंदिर के पास बालवनाथ बाबा का धूना है। वहां उनके चरणों की पूजा होती है, लोग मन्नतें मांगते हैं। हर महीने अमावस्या से पहले चतुर्दशी को यहां मेले का आयोजन किया जाता है। नईनाथ के मंदिर में साल में दो बार, महाशिवरात्रि पर और श्रावण में मेले लगते हैं। इन दोनों मेलों में लाखों श्रद्धालु आते हैं।

यह भी पढ़ें : Mahashivratri 2023 : महाशिवरात्रि पर इन 5 राशियों की चमकेगी किस्मत

मंदिर में ये है खास
यहां साल में दो बार लक्खी मेला लगता है।
नईनाथ मंदिर के चारों ओर 12 अन्य मंदिर, 24 धर्मशालाएं, 100 दुकानें बनी हुई हैं।
यह मंदिर क्षेत्र के 14 गांवों के 150 परिवारों के करीब 900 सदस्यों की रोजी-रोटी का एकमात्र साधन है। जहां लंबे समय से क्षेत्रीय जनता धाम को पर्यटन स्थल घोषित करने की मांग कर रही है।