
महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में प्रवेश के लिए आवेदन 4 मई से
Mahatama Gandhi English Medium Schools में Admission Process शुरू होने जा रही है। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर ने दिशा.निर्देश जारी किए हैं। जयपुर जिले के महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में प्रवेश के लिए 4 मई से आवेदन किए जा सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 10 मई तय की गई है। उसके बाद 12 मई को लॉटरी निकाली जाएगी। स्कूलों को प्रवेश कार्य 15 मई तक पूरा करना होगा और पढ़ाई 1 जुलाई से शुरू होगी।
कक्षा एक,नर्सरी की सभी सीटों पर दिया जाएगा प्रवेश
शिक्षा निदेशालय के अनुसार सत्र 2022-23 में शुरू हुई महात्मा गांधी स्कूलों में कक्षा एक की सभी सीटों पर नवीन प्रवेश दिए जाएंगे, जबकि उससे पहले से संचालित स्कूलों में स्वीकृत सीटों में से रिक्त हुई सीटों पर ही प्रवेश दिया जाएगा। इसके अलावा महात्मा गांधी स्कूल, जहां प्री प्राइमरी कक्षाएं व बाल वाटिकाएं संचालित की जा रही हैं। वहां उनमें कक्षा नर्सरी में सभी सीटों पर नवीन प्रवेश दिया जाएगा। जबकि एलकेजी व यूकेजी में गत वर्ष स्वीकृत सीटों में से रिक्त हुई सीटों पर ही प्रवेश दिया जाएगा। इसी प्रकार सत्र 2023-24 यानी इस बार स्वीकृत महात्मा गांधी स्कूलों में कक्षा 1 से 5 तक में प्रवेश दिया जाएगा।
इनका कहना है
महात्मा गांधी स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया 4 मई से शुरू होने जा रही है।10 मई तक आवेदन किए जा सकेंगे।
राजेंद्र हंस, जिला शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक।
Published on:
03 May 2023 07:46 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
