21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

महात्मा गांधी स्कूलों में एडमिशन प्रोसेस 3 मई से , 12 मई को निकाली जाएगी लॉटरी

Mahatma Gandhi English Medium School में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन विद्यालयों में सत्र 2023-24 के लिए नवीन प्रवेश का कार्य 3 मई से से प्रारम्भ किया जाएगा।

Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Apr 19, 2023

Mahatma Gandhi English Medium School में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन विद्यालयों में सत्र 2023-24 के लिए नवीन प्रवेश का कार्य 3 मई से से प्रारम्भ किया जाएगा। शिक्षा विभाग की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार जिन स्कूलों में प्री-प्राइमरी कक्षाएं और बाल वाटिकाएं संचालित की जा रही हैं उनमें कक्षा नर्सरी में सभी सीटों पर नए एडमिशन दिए जा सकेंगें एलकेजी से यूकेजी तक गत वर्ष स्वीकृत सीटों में से रिक्त हुई सीटों पर ही प्रवेश दिया जा सकेगा। इसके अलावा पूर्व में सत्र 2022-23 तक स्थापित विद्यालयों में कक्षा 1 में समस्त सीटों पर नवीन प्रवेश दिया जाएगा। स्कूलों में प्रवेश के लिए अभिभावक 9 मई तक आवेदन कर सकते हैं।

 

 

यह भी पढ़ें – Rajasthan RTE: संयुक्त अभिभावक संघ का बड़ा आरोप, कक्षा 9 से 12 तक फ्री पढ़ाई की घोषणा कर अपने वादे से पलट रही सरकार

 


एडमिशन के लिए होगी लॉटरी प्रक्रिया
शिक्षा विभाग ने आइटीई के मानकों के अनुरूप सेक्शन निर्धारित किए हैं। पहली से पांचवीं तक एक सेक्शन में 30 विद्यार्थी, छठी से आठवीं में 35 विद्यार्थी प्रति सेक्शन और नवीं से 12वीं में एक सेक्शन में 60 विद्यार्थियों को एडमिशन दिया जाएगा। स्कूलों में एडमिशन निर्धारित संख्या के अनुसार ही दिया जा सकेगा। निर्धारित संख्या से अधिक आवेदन प्राप्त होने की स्थिति में एडमिशन लॉटरी के जरिए होगा। एडमिशन के लिए स्टूडेंट का आवास प्रमाण-पत्र, छात्र-अभिभावक का आधार कार्ड, बर्थ सर्टिफिकेट, पूर्व कक्षा की मार्कशीट की फोटो प्रति जरूरी है। महात्मा गांधी स्कूलों में प्रवेश के लिए विभाग की गाइडलाइन के अनुसार ही एडमिशन दिया जाएगा।
ऐसे रहेगा एडमिशन का शेड्यूल
3 मई को जारी होगी एडमिशन को लेकर विज्ञप्ति।
4 मई से 9 मई तक एडमिशन के लिए किए जाएंगे आवेदन।
12 मई को आवेदनों की ऑनलाइन लॉटरी निकाली जाएगी।
13 मई को चयनित बच्चों की सूची स्कूल के नोटिस बोर्ड पर चस्पा होगी।