28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

विद्या संबल योजना से भरे जाएंगे महात्मा गांधी इंग्लिश मीडिया और अन्य इंग्लिश मीडियम स्कूलों के पद

प्रदेश में चल रहे महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों के साथ ही अन्य इंग्लिश मीडियम स्कूलों के रिक्त पदों को अब विद्या संबल योजना से भरा जाएगा। इन स्कूलों में टीचर्स की कमी को दूर करने के लिए निजी टीचर्स को नियुक्ति दी जाएगी।

Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Jun 11, 2022

विद्या संबल योजना से भरे जाएंगे महात्मा गांधी इंग्लिश मीडिया और अन्य इंग्लिश मीडियम स्कूलों के पद
अध्यापक वरिष्ठ अध्यापक और व्याख्याता पद की योग्यता रखने वालों को ही मिलेगी नियुक्ति
बेरोजगार तथा सेवानिवृत्त को भी मिलेगा अवसर
जयपुर।
प्रदेश में चल रहे महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों के साथ ही अन्य इंग्लिश मीडियम स्कूलों के रिक्त पदों को अब विद्या संबल योजना से भरा जाएगा। इन स्कूलों में टीचर्स की कमी को दूर करने के लिए निजी टीचर्स को नियुक्ति दी जाएगी। आवेदन प्राप्त करने की अवधि और नियुक्ति का कैलेंडर शिक्षा निदेशालय जारी करेगा। इसके बाद यह प्रक्रिया शुरू होगी। जानकारी के मुताबिक शिक्षा विभाग ने पहले से चल रहे महात्मा गांधी स्कूलों के साथ ही हाल ही में खोले गए महात्मा गांधी स्कूलों के रिक्त पदों को भरने के लिए साक्षात्कार प्रक्रिया आयोजित की थी। दो बार यह प्रक्रिया की जा चुकी है लेकिन इसके बाद भी शिक्षकों ने महात्मा गांधी स्कूलों में पढ़ाने में रुचि नहीं दिखाई। ऐसे में अब विभाग ने गेस्ट फैकल्टी के तौर पर शिक्षकों की नियुक्ति किए जाने का फैसला लिया है। इन शिक्षकों को इसी सत्र में नियुक्ति दी जाएगी।
यह रहेगा नियुक्ति का आधार
– विद्या संबल योजना के तहत केवल उन्ही रिक्त पदों पर गेस्ट फैकल्टी शिक्षकों को लगाया जाएगा, जिन पदों पर साक्षात्कार की प्रक्रिया कम से कम एक बार की गई फिर भी पद नहीं भरे।
– निजी अभ्यार्थी और सेवानिवृत्त शिक्षक पद की न्यूनतम योग्यता रखने वाले ही गेस्ट फैकल्टी के रूप में लगाए जाने के पात्र होंगे।
– रिटायर शिक्षक रिटायरमेंट के समय जिस पर पर कार्यरत था, वह केवल उस पद के लिए गेस्ट फैकल्टी के रूप में लगाए जाने के लिए पात्र होगा।
– अध्यापक लेवल वन और टू के लिए रिटायर शिक्षकों के लिए रीट परीक्षा पास करने की बाध्यता नहीं होगी।
– रिटायर शिक्षक 65 साल की आयु तक ही गेस्टफैकल्टी के रूप में काम करने के लिए पात्र होंगे।
– इन गेस्ट फैकल्टी निजी अभ्यार्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में उनके अतिरिक्त 2 वरिष्ठतम शिक्षकों की कमेटी के जरिए महात्मा गांधी/ इंग्लिश मीडियम स्कूल के स्तर पर की जाएगी। यदि दो वरिष्ठतम शिक्षक उपलब्ध नहीं हो तो समिति में संबंधित सीबीईओ ब्लॉक के अन्य महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में से दो वरिष्ठ सदस्यों की नियुक्ति करेंगे।
– किसी भी रिक्त पद पर रिक्तियों से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर वरीयता सूची तैयार कर मेरिट आधार पर नियुक्ति दी जाएगी।
– रिटायर टीचर यदि बीएड पास है तो अध्यापक लेवल टू के लिए संबंधित विषय के अनुसर और यदि बीएसटीसी/ डीएलएड पास हैं तो अध्यापक लेवल वन के लिए पात्र होंगे।
– वरीयता सूची का निर्माण पद की न्यूनतम वांछित योग्यताओं में शैक्षणिक योग्यता और प्रशैक्षणिक योग्यता का अंकभार क्रमश 75 फीसदीऔर 25 फीसदी लेकर कुल प्राप्तांकों के आधार पर किया जाएगा।
– समान अंकभार होने की स्थिति में अधिक आयु के आशार्थी को वरीयता में कम आयु के अभ्यार्थी से ऊपर रखा जाएगा।
– आवेदन प्राप्त करने की अवधि और नियुक्ति का कैलेंडर शिक्षा निदेशालय जारी करेगा।
– चयनित अभ्यार्थी को गेस्ट फैकल्टी के पद के लिए दिए गए प्रस्ताव पर सात दिन में सहमति प्रदान करनी होगी और संस्था प्रधान की ओर से तय किए गए समय पर वे कार्य करने आएंगे।
– निर्धारित अंतिम तिथि तक सहमति नहीं दिए जाने पर वरीयता सूची के अग्रिम क्रमांक के अभ्यार्थी को गेस्ट फैकल्टी में नियुक्ति दी जाएगी।
– गेस्ट फैकल्टी पर सत्रांत या नियमित प्रक्रिया से पद भरे जाने तक जो भी पहले हो, तक पूर्णत अस्थाई तौर पर रखा जाएगा।
यह मिलेगा मानदेय
पद……………………………………. कक्षा…………………….. प्रति घंटा मानदेय……….. अधिकतम मासिक मानदेय
अध्यापक, लेवल वन और टू.. ..पहली से आठवीं कक्षा………..300 रुपए…………………. 21000 रुपए
वरिष्ठ अध्यापक…………………. नवीं और दसवीं ………………350 रुपए…………………. 25000 रुपए
प्राध्यापक……………………….. 11वीं और 12वीं ……………..400 रुपए………………… 30000 रुपए
शारीरिक शिक्षा अनुदेशक…………………………………………….300 रुपए…………… ……..21000 रुपए
प्रयोगशाला सहायक…………………………………………………300 रुपए………………….. 21000 रुपए