
जयपुर में डायटीशियन ने दी जान, सुसाइड नोट में की अपील: संस्थान न करें काम करने वालों का शोषण
जयपुर। काम का दबाव ज्यादा होने के कारण एक डायटीशियन ने सुसाइड कर लिया। घटना प्रताप नगर थाना इलाके की है। मृतका के कमरे में सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उसने लिखा कि काम का दबाव ज्यादा होने से वह बेहद दबाव में थी। थानाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि सवाईमाधोपुर निवासी राधिका मंगल जयपुर के एक निजी अस्पताल में डायटीशियन का काम कर रही थी।
पुलिस ने बताया कि मृतका राधिका प्रताप नगर सेक्टर आठ में किराए से रहती थी। सोमवार शाम से राधिका परिजन का फोन नहीं उठा रही थी। ऐसे में परिजन ने मकान मालिक प्रमोद जैन से राधिका के पास जाकर बात करवाने को कहा। प्रमोद जब राधिका के कमरे पर गया तो उसने काफी देर तक दरवाजा नहीं खोला। इस पर प्रमोद ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे का गेट तोडा तो राधिका बेहोशी की हालत में मिली। पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने राधिका को मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच की जा रही है।
सुसाइड नोट में लिखा
राधिका के कमरे से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उसने लिखा: मुझे किसी से कोई परेशानी नहीं है। मुझे पिछले 5-6 महीने से मेंटल हेल्थ की दिक्कत है। मेरी फाइनेंशियल स्थिति भी ठीक नहीं है। मैंने एचआर से कई बार सैलरी बढ़ाने को कहा, लेकिन किसी ने नहीं सुना। जिससे मेरी मानसिक स्थिति खराब होती गई। काम का प्रेशर भी मेरे दिमाग पर हावी हो गया। नींद के लिए दवाइयां गोलियां लेने लगी। मैं इस जिंदगी से आजादी चाहती हूं। मेरी सभी कंपनियों और ऑर्गेनाइजेशन से अपील है कि अपने कर्मचारी को उसके हार्ड वर्क के अनुसार सैलरी दें। अपने कर्मचारी का फायदा न उठाएं।
Published on:
21 Feb 2023 07:33 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
