महात्मा गांधी स्कूलों में रिक्त पदो के लिए मांगें आवेदन
26 जुलाई से 30 जुलाई तक किए जा सकेंगे आवेदन
साक्षात्कार प्रक्रिया 29 जुलाई से 2 अगस्त तक
विभाग में कार्यरत कार्मिक ही करसकेंगे आवेदन
प्रधानाचार्य/ व्याख्याता, अध्यापक लेवल वन और टू, पुस्तकालयाध्यक्ष और प्रयोगशाला सहायक के रिक्त पदों के लिए मांगे आवेदन
जयपुर।
महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में रिक्त पदों को भरने के लिए विभाग ने आवेदन मांगे हैं। आवेदन प्रक्रिया 26 जुलाई से आरंभ हो रही है। कार्मिक 30 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे।वहीं साक्षात्कार की प्रक्रिया 29 जुलाई से ही आरंभ कर दी जाएगी और 2 अगस्त तक चलेगी। विभाग ने फिलहाल प्रधानाचार्य/ व्याख्याता, अध्यापक लेवल वन और टू, पुस्तकालयाध्यक्ष और प्रयोगशाला सहायक पदों के लिए ही आवेदन मांगे हैं।
खास बात यह है कि ऐसे कार्मिक जो पूर्व में इन स्कूलों के लिए आयोजित की गई साक्षात्कार प्रक्रिया में शामिल हो चुके हैं वह चाहे तो एक बार फिर इस बार होने वाले साक्षात्कार में भी शामिल हो सकते हैं। यदि उनका चयन पहले वाले साक्षात्कार प्रक्रिया में हो चुका है और इस प्रक्रिया में यदि उनका चयन हो जाता है तो उन्हें पदस्थापना नई साक्षात्कार के तहत रिक्त पद पर दी जाएगी।
ऐसे कार्मिक जिनका चयन पूर्व में नहीं हुआ था वह नए इच्छित स्थान के लिए आवेदन कर सकेंगे। इस ऑनलाइन साक्षात्कार प्रक्रिया में शामिल होने के लिए प्रदेश के प्रारंभिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग में कार्यरत कार्मिक ही आवेदन कर सकेंगे और उन्हें विभाग प्रतिनियुक्ति भत्ता नहीं देगा। प्रधानाचार्य/ व्याख्याता पद के लिए किसी भी जिले के लिए आवेदन किया जा सकेगा। अध्यापक लेवल वन और टू, पुस्तकालयाध्यक्ष और प्रयोगशाला सहायक के पदों के लिए संबंधित जिले में कार्यरत अभ्यार्थी ही आवेदन कर सकेंगे।
किस जिले में कितने स्कूलों के लिए होने हैं साक्षात्कार
अजमेर- 6
अलवर- 15
बाड़मेर-6
बांसवाड़ा- 5
बारां-13
बाड़मेर-7
भरतपुर-15
भीलवाड़ा-3
बीकानेर-31
बूंदी-6
चित्तोडगढ़़- 22
चूरू-37
दौसा- 15
धौलपुर -4
डूंगरपुर- 5
हनुमानगढ़- 19
जयपुर- 42
जैसलमेर- 3
जालौर- 7
झालावाड़- 5
झुंझुनू- 14
जोधपुर- 37
करौली- 9
कोटा- 5
नागौर-12
पाली-15
प्रतापगढ़-4
राजसमंद-10
श्रीगंगानगर- 1
सीकर-14
सिरोही- 2