
जयपुर। महावीर जयंती (Mahavir Jayanti 2023) जैन समुदाय का विशेष पर्व के अवसर पर शहर के कई क्षेत्रों में महावीर जयंती का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। कई जगहों पर भगवान महावीर की शोभायात्रा निकाली गई। जैन संप्रदाय के लोगों के लिए महावीर जयंती बहुत ही खास पर्व है. महावीर जयंती के दिन जैन धर्म के लोग शोभायात्रा निकालते हैं. इस दिन मंदिरों में भगवान महावीर की मूर्ति का विशेष रूप से अभिषेक होता है.
महावीर जयंती पर शोभायात्रा पर सर्व समाज ने की पुष्पवर्षा
जयपुर। अजमेर रोड कमला नेहरू नगर स्थित क्षेत्र में महावीर जयंती के उपलक्ष में जैन समाज द्वारा शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी इस दौरान सर्व समाज के लोगों ने पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। अध्यक्ष विजय काला ने बताया कि इससे पूर्व जैन मंदिर में मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया तथा अभिषेक सहित अन्य आयोजन हुए मुख्य अतिथि नगर निगम फायर समिति चेयरमैन पारस जैन, पार्षद गणेश चौधरी, व पार्षद अशोक बोहरा ने शोभायात्रा की आरती उतारी उन्होंने कहा की हमें भगवान महावीर द्वारा बताई गई शिक्षाओं का स्मरण करना चाहिए इस मौके पर पार्षद गणेश चौधरी ने कहा कि भगवान महावीर स्वामी के सिद्धांतों को हम सभी को जीवन में अपनाने का प्रयास करना चाहिए।
भगवान के जयकारों के बीच किया अभिषेक
त्रिवेणी नगर में भगवान महावीर का जन्मकल्याण महोत्सव भक्ति भाव से मनाया गया। 3 अप्रैल, जयपुर गोपालपुरा बाईपास स्थित त्रिवेणी नगर के श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में सोमवार को भगवान महावीर स्वामी का जन्मकल्याणक महोत्सव के तहत 108 कलशों से अभिषेक हुआ । मंदिर समिति के अध्यक्ष महेन्द्र काला ने बताया कि भगवान के जयकारों के बीच अभिषेक कर प्रथम शांति धारा करने का सौभाग्य रतन लाल जी छाबड़ा परिवार को प्राप्त हुआ उसके बाद अष्टद्रव्य से विशेष पूजा अर्चना हुई । इस अवसर पर महिला मंडल, युवा मंडल सहित बड़ी संख्या में समाज बन्धु उपस्थित थे । नरेश कासलीवाल ने बताया कि सांयकाल को 108 दीपकों से महाआरती के बाद रात्रि में 48 दीपकों के साथ भक्तामर अनुष्ठान भी हुआ।
भक्ति संध्या का किया आयोजन
शक्ति नगर गोपालपुरा बाई पास स्थित चन्दप्रभु दिगम्बर जैन पल्लीवाल मंदिर में हर बर्ष की भांति इस बर्ष भी महावीर जन्म कल्याण महोत्सव बडे धूमधाम से मनाया गया दो दिवसीय कार्यक्रमों में महावीर जयंती की पूर्व संध्या पर आरती के पश्चात भक्ति संध्या का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें काफी संख्या में लोग पधारे और भक्तिमय महौल मे नृत्य कर आनन्द लिया। मंदिर समिति के मंत्री पारस जैन गहनौली ने बताया कि सुबह अभिषेक के पश्चात सुबह प्रभात फेरी शुरू हुई। कार्यक्रम के अल्पहार के पुण्यार्जक श्रीमती विमला जैन का सम्मान कर अनुमोदना की गयी। महावीर जयंती को सुबह शोभायात्रा से शुरूआत की गई। शोभायात्रा में आगे परमात्मा का रथ उसके पीछे काफी संख्या में समाज बंधु जयकारे एवं भजन गाते हुए कॉलोनियों से होते हुए भजन एवं भगवान महावीर के जयकारो के साथ मंदिर प्रांगण में पहुँच कर सभी ने जश्न मनाया। शाम को 108 दीपकों से परमात्मा की महाआरती की गई। इस दो दिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष शिखर चन्द जैन कार्यकारिणी सदस्य श्री सतीश कुमार जैन शक्ति नगर का एवं समस्त मंदिर समिति एवं चन्द्रप्रभु महिला मंडल का पूर्ण सहयोग रहा।
Published on:
05 Apr 2023 06:06 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
