
mahesh joshi
जयपुर। विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने एक बार फिर भाजपा नेताओं पर हमला बोला है। जोशी ने कहा कि भाजपा नेताओं में नासमझी पूर्ण बयान देने की प्रतिस्पर्धा चल रही है। जोशी ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि सतीश पूनिया, गजेंद्र सिंह शेखावत और राजेंद्र राठौड़ में प्रतिस्पर्धा है कि कौन सबसे पहले वह सबसे ज्यादा नासमझी पूर्ण बयान दें?
उन्होंने कहा कि बिना विषय जाने तथ्यहीन बयान देना इन तीनों की फितरत बन गई है।
जोशी ने कहा कि सतीश पूनिया आजादी की लड़ाई का नया इतिहास लिखने जा रहे हैं इसलिए भूल रहे हैं कि अंग्रेजों के पिट्ठू भाजपा विचारधारा के लोग थे। उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि हम ऐसी पार्टी के कार्यकर्ता है इसलिए सारी दुनिया में राज करने वाले अंग्रेजों को अहिंसात्मक तरीके से भगाकर देश को आजादी दिलवाई और पुनिया हमारे पुरखों की बात कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हमें और पूरे देश को हमारे पुरखों पर गर्व है जो आजादी की लड़ाई में भले जेल गए हो या उन्होंने भारी तकलीफ उठाई हो लेकिन ना तो अंग्रेजों के सामने कमजोर पड़े और और ना ही उन्होंने अंग्रेजों से कोई समझौता किया। डॉ जोशी ने कहा कि उस वक्त उनकी पार्टी के पूर्वज क्या कर रहे थे वह अंग्रेज सरकार से माफी मांग कर स्वाधीनता सेनानियों को सजा दिलवाने का काम कर रहे थे।
जोशी ने कहा कि सतीश पूनिया अपनी पार्टी के पुरुषों के पाप कम करना चाहते हैं तो उसके लिए उनको उनकी पार्टी के लोगों को प्रायश्चित करना चाहिए। डॉ जोशी ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर तंज कसते हुए कहा कि शायद उन्हें मतिभ्रम हो गया है 160 सीआरपीसी के तहत गवाही एवं जानकारी मांगे जाने वाले व्यक्ति को आरोपी बता रहे हैं जो उनके स्वयं के अपराध बोध से ग्रस्त होने का परिचायक है।
डॉ जोशी ने कहा कि शेखावत को पहले नोटिस एवं मेरा दिया जवाब पढ़ना चाहिए था और उसके बाद कुछ बोलते तो शायद समझदारी वाली बात कर पाते। शायद जनता के द्वारा शेखावत को भगोड़ा कहे जाने से बौखला गए हैं और अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं।
Published on:
25 Jun 2021 07:50 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
