
जयपुर।
प्रताप नगर स्थित माहेश्वरी पब्लिक स्कूल का स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। स्कूल सभागार में हुए समारोह में प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक व संगीतमय प्रस्तुतियों ने समारोह में मौजूद सभी लोगों का मन मोह लिया। 'आओ.... छू लें आसमां' के भाव को चरितार्थ करती नृत्य प्रस्तुति ने भी आसमाँ को छू लेने का संकल्प लिया। इस मौके पर संगीत विद्यालय के 900 से भी ज़्यादा विद्यार्थी शामिल रहे। समारोह में विद्यार्थियों के लिए बस्ते का बोझ कम करने की दृष्टि से इंटीग्रेटेड बुक का निर्माण करने वाले शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।
इससे पहले समारोह का शुभारंभ श्री सीमेंट के जनरल मैनेजर पवन बिड़ला और व्यवसाई योगेश बिरला ने विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों के सरस्वती मंदिर में दीप प्रज्वलन कर किया। वहीं विद्यालय के भवन मंत्री अशोक अजमेरा और विद्यालय प्रबंध समिति सदस्य श्रीराम चितलांग्या विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।
आमंत्रित अतिथियों में पवन बिड़ला ने विद्यालय के स्थापना दिवस के कार्यक्रम में विद्यालय परिवार को अभी तक की प्रगति के लिए बधाइयां दीं और विद्यार्थियों को सकारात्मकता के साथ कुछ नया करने को लेकर प्रेरित किया।
बिड़ला ने अपने समय की परिस्थितियों व संसाधनों की वर्तमान से तुलना करते हुए बताया कि आज सभी विद्यार्थियों के सामने आगे बढ़ने के सभी अनुकूल संसाधन हैं। आप सभी वर्तमान अनुकूल संसाधनों का सदुपयोग करते हुए तथा जीवन में आने वाले उतार-चढ़ाव को दरकिनार करते हुए अपने लक्ष्य को सुनिश्चित करके अपने आपको आगे ले जाने का कार्य कर सकते हैं।
इसी तरह से अतिथि योगेश बिरला ने अपने उद्बोधन में विद्यालय परिवार को चौथे स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं और विद्यार्थियों को नई गति के साथ पढ़ने के लिए प्रेरित किया।वहीं विद्यालय के सचिव मुकेश राठी ने आमंत्रित अतिथियों का स्वागत किया तथा विद्यार्थियों के प्रयासों की तारीफ की। उन्होंने विद्यार्थियों को क्रियाशीलता के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
Published on:
30 Apr 2022 02:17 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
