script

मैं भी बाल सरपंच: राजस्थान के सरपंचों ने किया बाल मित्र पंचायत बनाने का वादा

locationजयपुरPublished: Sep 24, 2022 06:07:12 pm

Submitted by:

Manish Chaturvedi

जयपुर के एक होटल में शुक्रवार को मैं भी बाल सरपंच अभियान के तहत नवाचारी प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन हुआ।

मैं भी बाल सरपंच: राजस्थान के सरपंचों ने किया बाल मित्र पंचायत बनाने का वादा

मैं भी बाल सरपंच: राजस्थान के सरपंचों ने किया बाल मित्र पंचायत बनाने का वादा

जयपुर। जयपुर के एक होटल में शुक्रवार को “मैं भी बाल सरपंच” अभियान के तहत नवाचारी प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन हुआ। डिजिटल बाल मेला की ओर से आयोजित इस कार्यशाला में राज्य के कई सरपंच और अन्य अधिकारी शामिल हुए। इस अवसर पर सरपंच संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयराम पलसानिया ने डिजिटल बाल मेला के इस प्रयास को बच्चों के विकास के लिए जरुरी बताया। यूनिसेफ से शफकत हुसैन भी इस कार्यशाला का हिस्सा बने। डिजिटल बाल मेला की जाह्नवी शर्मा ने बताया कि इस अभियान की आधिकारिक शुरुआत 2 अक्टूबर को की जाएगी।

कार्यक्रम में सरपंच और जिलाध्यक्ष अभियान “मैं भी बाल सरपंच” के नवाचार से प्रभावित हुए और डिजिटल बाल मेला की इस पहल की सराहना की। साथ ही अपने पंचायती क्षेत्र के ज्यादा से ज्यादा बच्चों को इस अभियान से जोड़ने और अपने गाँव में बाल पंचायत के आयोजन का उत्साह दिखाया। उन्होंने ने अपनी-अपनी पंचायतों को बाल मित्र बनाने का वादा किया| एक दिवसीय इस कार्यशाला में राष्ट्रीय सरपंच संघ के प्रदेशाध्यक्ष संजय नेहरा, सरपंच भागीरथ यादव सहित कई सरपंच व अन्य मौजूद रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो