
Rajasthan Politics: जयपुर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की सुरक्षा में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। राजनाथ सिंह सीकर रोड स्थित श्री भवानी निकेतन स्कूल के कैंपस में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मोड पर सैनिक स्कूल का उद्घाटन करने पहुंचे थे। कार्यक्रम के बाद एयरपोर्ट के लिए रवाना होते समय जैसे ही राजनाथ सिंह गाड़ी में बैठने जा रहे थे, तभी एक छात्र सुरक्षा घेरा तोड़कर उनके पास पहुंच गया। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने छात्र को उठाकर बाहर की ओर धकेल दिया।
हालांकि, राजनाथ सिंह ने छात्र को अपने पास बुलाया और उसकी बात सुनी। छात्र हर्ष भारद्वाज ने कहा कि मैं 10वीं क्लास में पढ़ता हूं और NCC का कैडट भी हूं, जयपुर में अकेला रहता हूं। मेरी मम्मी झालावाड़ में सरकारी टीचर हैं। उनका ट्रांसफर यहां नहीं हो रहा है, हालांकि राजनाथसिंह ने छात्र से उसकी एप्लिकेशन नहीं ली।
इस कार्यक्रम में राजनाथ सिंह ने कहा कि आज पीपीपी मोड की भूमिका बदल गई है। इसे अब पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप कहना ज्यादा सही है। आज पीपीपी मोड में प्राइवेट सेक्टर की भूमिका पब्लिक सेक्टर से कहीं ज्यादा है। आज देश की अर्थव्यवस्था का सबसे बड़ा सेक्टर कृषि भी प्राइवेट सेक्टर में ही आता है।
आगे उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था में सबसे बड़ा योगदान प्राइवेट सेक्टर करता है, दूसरे मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर में भी प्राइवेट की भूमिका पब्लिक सेक्टर से कहीं ज्यादा है। आज देश की अर्थव्यवस्था की ड्राइविंग सीट पर प्राइवेट सेक्टर बैठा हुआ है। इसलिए देश में नए सैनिक स्कूलों की स्थापना इसी पीपीपी मोड पर की जा रही है, यहां पर प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर की ताकत दोनों मिलकर काम करेंगी।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुरूप देशभर में 100 नए सैनिक स्कूल खोले जाने है। स्वयंसेवी संगठनों की भागीदारी से ये सैनिक स्कूल शुरू किए जाएंगे। इसी कड़ी में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज सुबह करीब 11.30 बजे जयपुर में नव स्थापित सैनिक स्कूल का उद्घाटन किया।
बताते चलें कि पिछले साल सैनिक स्कूल सोसायटी ने श्री भवानी निकेतन पब्लिक स्कूल जयपुर में एक नए सैनिक स्कूल की स्थापना के लिए एमओयू किया था। स्कूल ने शैक्षणिक वर्ष के लिए कामकाज भी शुरू कर दिया है। रक्षा मंत्री ने आज औपचारिक उद्घाटन कर सुचारू रूप से चालू कर दिया है।
Updated on:
23 Sept 2024 09:25 pm
Published on:
23 Sept 2024 04:42 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
