
राजस्थान सचिवालय में बड़ा फेरबदल
भजनलाल सरकार ने जिलों की सर्जरी के बाद अब सचिवालय स्तर पर 40 अधिकारियों की तबादला सूची जारी कर बड़ा फेरबदल किया है। सबसे वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सुबोध अग्रवाल को सचिवालय से बाहर भेज दिया गया है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रमुख सचिव रहे कुलदीप रांका को एसीएस सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में लगाया गया है। अखिल अरोड़ा के पास वित्त एवं आनन्द कुमार के पास गृह विभाग की कमान बरकरार रखी गई है। जयपुर जेडीसी जोगाराम की छुट्टी कर दी गई है। उनकी जगह मंजू राजपाल को लगाया गया है।
एपीओ चल रहे 5 अधिकारियों को भी पोस्टिंग दी गई है। सचिवालय स्तर पर अधिकांश अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस), प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारी बदले गए हैं। इसके अलावा 16 अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। मुख्य सचिव सुधांश पंत को मुख्य आवासीय आयुक्त नई दिल्ली और प्रशासक राजफैड का अतिरिक्त जिम्मा भी सौंपा गया है। फेरबदल में अजमेर संभागीय आयुक्त और नए बने जिले सलूंबर में कलक्टर लगाया गया है।
राज्य सरकार ने पिछले दिनों ही 72 आईएएस और 121 आरएएस अधिकारियों का तबादला किया था। यह तबादले जिला स्तर पर किए थे। अब सचिवालय स्तर पर फेरबदल कर 40 अधिकारियों को इधर-उधर किया गया है।
जोगाराम की जेडीए से छुट्टी
जेडीए की बैठक में एक दिन पहले ही यूडीएच मंत्री ने जमीन के बदले जमीन आवंटन मामले में अधिकारियों की खिंचाई की थी। जमीन के बदले जमीन आवंटन पर रोक भी लगाने के निर्देश दिए थे। इसके दूसरे दिन ही बुधवार को जेडीए आयुक्त जोगाराम की छुट्टी कर दी गई। उन्हें जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग में लगाया गया है।
किसे कहां लगाया गया
सुबोध अग्रवाल: अध्यक्ष इंदिरा गांधी पंचायती राज
अभय कुमार: एसीएस जल संसाधन विभाग
अखिल अरोड़ा: एसीएस वित्त, आबकारी
अपर्णा अरोड़ा: एसीएस राजस्व
संदीप वर्मा: एसीएस सार्वजनिक निर्माण विभाग
कुलदीप रांका: एसीएस, सामाजिक न्याय और पंचायती राज
श्रेया गुहा: एसीएस, परिवहन
आनंद कुमार: एसीएस गृह, जेल, आपदा प्रबंधन
भास्कर ए सावंत: प्रमुख सचिव खाद्य आपूर्ति
कुंजी लाल मीणा: अध्यक्ष इंदिरा गांधी नहर बोर्ड
अजिताभ शर्मा: प्रमुख सचिव उद्योग व दिल्ली-मुंबई कॉरिडोर
आलोक गुप्ता: प्रमुख सचिव ऊर्जा
वैभव गालरिया: प्रमुख सचिव कृषि
टी. रविकांत: प्रमुख सचिव नगरीय विकास।
मंजू राजपाल: जेडीसी (जयपुर)
आशुतोष ए.टी. पेडणेकर: सचिव ग्रामीण विकास विभाग
पृथ्वीराज: सचिव खेल एवं युवा मामले
कृष्ण कुणाल: सचिव महिला एवं बाल विकास
भानू प्रकाश एटरू: अध्यक्ष डिस्कॉम राजस्थान
समित शर्मा: सचिव पीएचईडी
जोगाराम: सचिव जनजाति क्षेत्रीय विकास
गौरव गोयल: सचिव प्रशासनिक सुधार
आरती डोगरा: सचिव सूचना प्रोद्योगिकी एवं संचार
आनंदी: सचिव खान एवं पेट्रोलियम विभाग
शुचि त्यागी: सचिव सहकारिता विभाग
महेश शर्मा: संभागीय आयुक्त अजमेर
राजन विशाल: सचिव अल्पसंख्यक मामलात विभाग
अर्चना सिंह: पंजीयक सहकारिता
शैली किशनानी: सचिव देवस्थान
ओम प्रकाश बुनकर: निदेशक आईसीडीएस
ह्रदेश कुमार शर्मा: सचिव राज्य मानवाधिकार आयोग
मेघराज सिंह रतनू: निदेशक साक्षरता एवं सतत शिक्षा
शक्ति सिंह राठौड़: प्रबंध निदेशक, राजफैड
रामावतार मीणा: प्रबंध निदेशक जेसीटीसीएल
सुनील शर्मा: आयुक्त सूचना एवं जनंसपर्क
पुखराज सेन: आयुक्त क़ॉलेज शिक्षा विभाग
मुकुल शर्मा: जिला कलक्टर सलूंबर
अपर्णा गुप्ता: संयुक्त शासन सचिव गृह विभाग
उत्साह चौधरी: आयुक्त जोधपुर विकास प्राधिकरण
अजिताभ और समित को बड़ी जिम्मेदारी
पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में लंबे समय से हाशिए पर चल रहे आईएएस अजिताभ शर्मा और समित शर्मा को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। अजिताभ शर्मा को उद्योग विभाग तो समित शर्मा को पीएचईडी की जिम्मेदारी के साथ डीआईपीआर का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।
एपीओ चल रहे पांच आईएएस को पोस्टिंग
एपीओ चल रहे पांच आईएएस अधिकारियों को भी पोस्टिंग दी गई है। इनमें कुलदीप रांका, गौरव गोयल, आरती डोगरा, राजन विशाल, पुखराज सेन शामिल हैं।
Published on:
11 Jan 2024 12:03 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
