
The city on the rooftops, the well made kite
जयपुर। मकर संक्रांति के पर्व को आने में कुछ ही दिन शेष है। वैसे ही पतंगबाजी के शौकीन लोगों के लिए अब बाजार भी पूरी तरह से सज चुके हैं। इस बार मौसम भी पतंगबाजी के अनुकूल रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी चार दिनों में हवा का रुख दक्षिणी पूर्वी दिशा की ओर रहेगा। वहीं न्यूनतम हवा की गति दस किमी प्रतिघंटा की रहेगी। समयानुसार हवा की गति में बदलाव भी देखने को मिलेगा।
जयपुर के हांडीपुरा, परकोटे, वैशालीनगर, मानसरोवर सहित अन्य जगहों पर पतंगों की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है। हांडीपुरा में अब्दुल गफ्फार अंसारी ने विशेष कागज से पांच फीट की खास पतंगे बनाई है। बीते साल के मुकाबले इस बार महंगाई से बाजार मंदा है। व्यापारी अकरम ने बताया कि आने वाले दो दिनों में अच्छी ग्राहकी की उम्मीद है। सरकार की पाबंदी व सख्ती के चलते कांच मिश्रित मंझा बाजार से हट गया है।
जयपुर पतंग उद्योग विक्रेता संघ ने भी चाइनीज प्लास्टिक सिंथेटिक मांझे से पतंग नहीं उड़ाने की अपील की है। मांझे की कीमत करीब 80 से 200 रुपए प्रति गट्टे है। वहीं दो रुपए से पचास रुपए तक की पतंग हैं। जयपुर की बनी रंग-बिरंगी चौकड़ी पतंग, जयपुरी तुक्कल, मंझौली, अद्दी पतंग की बिक्री सबसे ज्यादा हो रही है। इनकी कीमत चार से 20 रुपए तक है।
इस बार की पतंगें देश के राजनीतिक माहौल का एहसास कराएंगी। इस बार संक्रांति पर पीएम नरेन्द्र मोदी, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आसमान में उड़ते दिखेंगे। विराट-अनुष्का ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ की अपील पतंग पर करते दिख रहे हैं। सीएम अशोक गहलोत, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे व अरविंद केजरीवाल वाली पतंग भी ग्राहकों को लुभा रही है।
चाइनीज मांझे की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन सर्तक हो गया है। शनिवार को जिला कलक्टर डॉ. जोगाराम के निर्देश पर जिला प्रशासन के करीब दो दर्जन अधिकारियों ने शहर के विभिन्न इलाकों में चाइनीज मांझे की रोकथाम के लिए अभियान चलाया। 100 से भी अधिक पतंग की दुकानों और स्टॉक की जांच की। इसमें अधिकारी दुकानों पर बोगस ग्राहक बन गए थे। कलक्टर ने बताया कि सघन जांच में किसी दुकान पर चाइनीज मांझा नहीं मिला।
छोटे भीम व डोरेमोन का जादू तो बच्चों के सिर चढक़र बोल ही रहा है। पतंगों पर भी इन कार्टून का जादू चल रहा है। राजू, छोटा भीम, छुटकी, डोलू-भोलू के अलावा कार्टून रेंज में बेनटन, बालवीर, चांद सितारा, स्पाइडरमैन व पोकोमोन वाली पतंगें बाजार में उपलब्ध है।
Published on:
12 Jan 2020 02:50 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
