29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन 5 डिवाइस से साधारण घर को बनाएं Smart Home

स्मार्टफोन के बाद आप स्मार्ट कार और स्मार्ट होम का ट्रेंड चल रहा है। एक जमाने में जहां कैसेट रील से टेप रिकॉर्डर में गाने बजते थे, वहीं अब स्मार्ट स्पीकर आ गए हैं जिन्हें इस्तेमाल ना करने के लिए ना किसी तार की जरूरत है और ना ही किसी कैसेट की। गैजेट के साथ-साथ स्मार्ट होम का भी जमाना आ रहा है तो चलिए आज हम आपको 5 ऐसे प्रोडक्ट के बारे में बताते हैं जिनसे आप अपने साधारण घर को भी स्मार्ट होम (स्मार्ट घर) बना सकते हैं।

2 min read
Google source verification
इन 5 डिवाइस से साधारण घर को बनाएं Smart Home

इन 5 डिवाइस से साधारण घर को बनाएं Smart Home

Hogar Home controller
होगर होम कंट्रोलर प्रो को आप अपने घर में मौजूद किसी भी प्लग में लगाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। इस कंट्रोलर से
आप 232 स्मार्ट डिवाइस को कंट्रोल कर सकते हैं, वहीं बिना टच किए। कंट्रोलर की वायरलेस रेंज 200 मीटर तक है।
आमतौर पर यह एक बिजली बोर्ड है। एक उदाहरण से समझें तो आप अपने घर के बिजली बोर्ड की जगह होगर के इस
कंट्रोलर को लगा सकते हैं। उसके बाद एक एप के जरिए ही आप पंखा, टीवी, बल्ब आदि को ऑफ और ऑन कर सकेंगे,
हालांकि इसके लिए आपको वाई-फाई, स्मार्ट टीवी और स्मार्ट बल्ब की जरूरत होगी। इसके अलावा कंपनी स्मार्ट होम के
लिए एक पूरा सेटअप भी ऑफर करती है जिसमें अमेजन एलेक्सा स्पीकर, स्मार्ट स्विच, स्मार्ट प्लग जैसे प्रोडक्ट मिलते हैं।

Crabtree
क्रैबट्री के Smart Plug को आप किसी भी साधारण प्लग से कनेक्ट करते हैं। इसके बाद इसे वाई-फाई से कनेक्ट
करना है। एक बार कनेक्ट हो जाने के बाद आप इस प्लग को आप मोबाइल से एक एप के जरिए कंट्रोल कर सकेंगे।
इसमें वॉयस कंट्रोल भी है। उदाहरण के तौर यदि इस प्लग में आपका फोन चार्ज हो रहा है आप उसे ऑफ करना चाहते हैं
तो आप मोबाइल से ही प्लग को स्विच ऑफ कर सकते हैं।

Home Controller Mini
होगर के इस होम कंट्रोलर मिनी की खासियत है कि आप इसे किसी भी यूएसबी पोर्ट में कनेक्ट करके इसकी मदद से
स्मार्ट होम डिवाइस जैसे स्मार्ट फैन, स्मार्ट ब्लब आदि को कंट्रोल कर सकते हैं। इसे पावरबैंक में प्लग करके भी इस्तेमाल
किया जा सकता है।

Amazon Alexa
अमेजन एलेक्सा के बारे में तो आप जानते ही होंगे। स्मार्ट स्पीकर के साथ यह भी एक स्मार्ट होम डिवाइस है। एलेक्सा सिर्फ
एक वॉयस कमांड पर आपके घर के स्मार्ट फैन, स्मार्ट ब्लब और स्मार्ट टीवी को बंद और चालू कर सकती है।

Google Home
गूगल होम भी स्मार्ट स्पीकर के साथ-साथ एक स्मार्ट होम डिवाइस है। गूगल होम स्पीकर भी वॉयस कमांड से आपके घर के
अधिकतर काम कर सकता है। गूगल होम को वॉयस कमांड देकर पंखा बंद किया जा सकता है और बल्ब को भी ऑफ
और ऑन किया जा सकता है।