
ajay makan
जयपुर। राजस्थान में राजनीतिक नियुक्तियों में भाजपा पदाधिकारी को पद दिए जाने का मामला कांग्रेस आलाकमान तक पहुंच गया है और प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने भी इसको लेकर नाराजगी जाहिर की है। माकन ने इस नियुक्ति को रद्द करने के निर्देश करने के निर्देश दिए हैं ताकि विवाद और ज्यादा न बढ़ जाए और पार्टी का संदेश सही जाए।
भविष्य में ध्यान रखने के निर्देश-
सूत्रों के अनुसार इन नियुक्तियों को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट गुट के नेताओं ने भरतपुर में भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारी को राशन आवंटन सलाहकार समिति में सदस्य बनाए जाने की शिकायत की थी। इस शिकायत के बाद प्रभारी अजय माकन ने इस मामले में बात की और निर्देश दिए कि इसे तत्काल हटाएं और आगे से जो भी नियुक्ति की जाए उनमें पार्टी की विचारधारा के लोगों को शामिल किया जाए ताकि कोई गलत संदेश न जाए।
विधायक के नजदीक हैं पदाधिकारी के पति-
गौरतलब हैं कि भरतपुर में भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारी हंसिका सिंह धाउ को स्थानीय राशन आवंटन समिति में सदस्य बनाया था। यह समिति राशन की दुकानों के आवंटन में सिफारिश करती है। सूत्रों के अनुसार जिस महिला नेता को समिति में लिया गया था, उनके पति भरतपुर जिले से आने वाले बसपा के टिकट पर चुनाव जीते विधायक के नजदीक है और इन्हींं विधायक की सिफारिश पर उन्हें ले लिया गया। उधर विधायक भी विरोधियों को ये तर्क दे रहें है कि महिला नेता का नाम जब भेजा गया था तब वो भाजपा में नहीं थी। वहीं विधायक के विरोधी विधायक और पायलट समर्थक यह आरोप लगा चुके हैं कि उनके क्षेत्र में इन्हीं विधायकों की चल रही है।
Updated on:
05 Jul 2021 12:12 pm
Published on:
05 Jul 2021 12:05 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
