
गर्मियों में हम हल्के रंग के कपड़ों को प्राथमिकता देते हैं। ये कपड़े आरामदायक होते हैं लेकिन दाग लगने पर फौरन ही गंदे नजर आने लगते हैं। ऐसे में घर में मौजूद चीजों से ही आप इन्हें साफ कर सकते हैं जैसे कि पाउडर फाउंडेशन में लूज पार्टिकल्स होते हैं। इन्हें हटाते समय सावधानी बरतें। किसी साफ मेकअप ब्रश से इन्हें कपड़े से हटाएं। फिर भी दाग रह जाएं तो उतने हिस्से को गर्म पानी में डिटर्जेंट पाउडर मिलाकर डिप करें और पानी से धो लें।
ऑयल बेस्ड फाउंडेशन के दागों के लिए: ज्यादातर फाउंडेशन ऑयल बेस्ड होते हैं। ऐसे में यदि किसी कपड़े पर इनका दाग लग जाए तो निकालना मुश्किल हो जाता है। इन्हें हटाने के लिए ऐसे उत्पाद का प्रयोग किया जाना चाहिए जो कि ग्रीस को निकालने में सक्षम हो। दाग वाले हिस्से को भिगोकर उस पर शेविंग क्रीम लगाएं। अब कपड़े को अच्छी तरह से रगड़ें। इसे साफ पानी से धोएं। यदि दाग न निकले तो दोबारा यही प्रोसेस कर सकते हैं। आपकी समस्या हल हो जाएगी।
लिपस्टिक स्टेन पर हेयर स्प्रे का प्रयोग: किसी कपड़े पर यदि लिपस्टिक का दाग लग जाए तो अल्कोहल बेस्ड हेयर स्प्रे काम आ सकता है। इसके लिए किचन रोल को दाग के नीचे रखें और ऊपर से हेयर स्प्र करें। इससे सूखने के लिए छोड़ दें। किसी भीगे हुए कपड़े से दाग को हटाएंगे तो यह निकल जाएगा।
मस्कारा या आइलाइनर: मस्कारा या आइलाइनर के धब्बों को हटाने के लिए मेकअप रिमूवर का प्रयोग कर सकते हैं। लेकिन इस बात का ध्यान रहे यह वाटर बेस्ड हो न कि ऑयल से बना। कपड़े पर इसे लगाकर रगड़ें और पानी से धो लें।
Published on:
01 May 2021 10:04 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
