21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Makhana Crop: फूल मखाने की फसल कमजोर, त्योहार पर बढ़ेंगे दाम

उत्पादन केन्द्रों पर नए फूल मखाने की आवक शुरू हो गई है। पाइपलाइन खाली होने के साथ ही त्योहार पर इसकी चौतरफा मांग भी देखी जा रही है। यूं तो फूल मखाने में नीचे भावों में तेजी काफी दिनों से बनी हुई है, लेकिन नई आवक होने के बाद इसके भाव उछलकर वर्तमान में 395 से 400 रुपए प्रति किलो के आसपास पहुंच गए हैं।

2 min read
Google source verification
Makhana Crop: फूल मखाने की फसल कमजोर, त्योहार पर बढ़ेंगे दाम

Makhana Crop: फूल मखाने की फसल कमजोर, त्योहार पर बढ़ेंगे दाम

उत्पादन केन्द्रों पर नए फूल मखाने की आवक शुरू हो गई है। पाइपलाइन खाली होने के साथ ही त्योहार पर इसकी चौतरफा मांग भी देखी जा रही है। यूं तो फूल मखाने में नीचे भावों में तेजी काफी दिनों से बनी हुई है, लेकिन नई आवक होने के बाद इसके भाव उछलकर वर्तमान में 395 से 400 रुपए प्रति किलो के आसपास पहुंच गए हैं। बाल राजभोग फूल मखाने के भाव 390 रुपए प्रति किलो पर मजबूत बोले जा रहे हैं। जुलाई माह में बारिश की कमी के चलते फूल मखाने की फसल कमजोर होने और त्योहारी मांग निकलने से मखाने की कीमतों में फिर से तेजी का दौर शुरू हो गया हैं।

यह भी पढ़े: दालों की कीमतों को काबू में रखने के लिए सरकार ने उठाया यह कदम

पिछले छह माह से न्यूनतम स्तर पर थे दाम
पिछले छह माह के दौरान फूल मखाने के भाव चौतरफा बिकवाली के चलते न्यूनतम स्तर पर आ गए थे। दीनानाथ की गली में किराना एवं ड्राई फ्रूट मार्केट स्थित कारोबारी हंसराज अग्रवाल ने बताया कि गुलाब बाग, दरभंगा, हरदा, फोरबिसगंज एवं पूर्णिया आदि मंडियों में कारोबारी माल बेचने से पीछे हट गए हैं, क्योंकि मखाने की निकासी में पड़ता नहीं लग रहा है। फसल के प्रेशर में विलंब, स्टॉकिस्टों की लिवाली तथा पाइपलाइन खाली होने से फूल मखाने में और तेजी के आसार बन गए हैं। पिछले दिनों मखाने के भाव सीजन की तुलना में काफी नीचे आ गए थे। वर्तमान में खपत वाली मंडियों में माल नहीं है। परिणामस्वरूप फूल मखाने में और तेजी बन सकती है। कारोबारी सूत्रों के मुताबिक जयपुर, दिल्ली, आगरा तथा कानपुर आदि मंडियों में फूल मखाने की ग्राहकी निकलने लगी है। वैसे भी पिछले दिनों मखाने के भाव तीन साल के निचले स्तर पर आ गए थे। इस कारण भी फूल मखाने का बाजार त्योहारी लिवाली को देखते हुए तेज ही रहने के आसार हैं।