scriptpurushottam maas amavasya पर बना ये खास संयोग लक्ष्मीजी की कृपा से दिलाएगा खूब धन—दौलत | Mal Maas Amavasya Adhik Maas 2020 Srisukta Purushukta | Patrika News
जयपुर

purushottam maas amavasya पर बना ये खास संयोग लक्ष्मीजी की कृपा से दिलाएगा खूब धन—दौलत

अधिक मास की अमावस्या तीन सालों में एक बार आती है इसलिए इस अमावस्या का महत्व बहुत बढ़ गया है. ज्योतिषाचार्य पंडित सोमेश परसाई बताते हैं कि इस अमावस्या को विधिविधान से पूजा—पाठ और दान करने से दुख—कष्ट कम होते हैं और सुख प्राप्त होने लगते है। मान्यता है कि अमावस्या पर वाद—विवाद, अशांति आदि से हर हाल में बचना चाहिए।

जयपुरOct 16, 2020 / 09:39 am

deepak deewan

Mal Maas Amavasya Adhik Maas 2020 Srisukta Purushukta

Mal Maas Amavasya Adhik Maas 2020 Srisukta Purushukta

जयपुर. 16 अक्तूबर 2020 का दिन धार्मिक नजरिए से बेहद खास है. इस दिन अमावस्या है. इस तरह अधिक मास, पुरूषोत्तम मास या मल मास का यह अंतिम दिन है. 17 अक्तूबर 2020 को आश्विन मास शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि रहेगी और इसी के साथ शारदीय नवरात्रि प्रारंभ हो जाएगी.
अधिक मास की अमावस्या तीन सालों में एक बार आती है इसलिए इस अमावस्या का महत्व बहुत बढ़ गया है. ज्योतिषाचार्य पंडित सोमेश परसाई बताते हैं कि इस अमावस्या को विधिविधान से पूजा—पाठ और दान करने से दुख—कष्ट कम होते हैं और सुख प्राप्त होने लगते है। मान्यता है कि अमावस्या पर वाद—विवाद, अशांति आदि से हर हाल में बचना चाहिए।
पुरूषोत्तम मास अमावस्या इस बार शुक्रवार को आई है. शुक्रवार और पुरूषोत्तम मास अमावस्या का यह संयोग लक्ष्मीनारायण की कृपा प्राप्ति का दिन बन गया है. ज्ञातव्य है कि अधिक मास विष्णुजी का प्रिय मास है और शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी का प्रिय दिन है। अमावस्या तिथि विष्णुजी के आराध्य शिवजी की पूजा के लिए जानी जाती है।
ज्योतिषाचार्य पंडित नरेंद्र नागर के अनुसार अधिक मास की इस अंतिम तिथि पर ऊँ नम: शिवाय मंत्र का जाप कर रुद्राभिषेक करें। इसके साथ ही विष्णुजी और लक्ष्मीजी की विधिपूर्वक पूजा करें। आज श्रीसूक्त का पाठ करें और पुरुषसूक्त या विष्णु सहस्रनाम स्त्रोत्र का भी पाठ करें। इस पूजा का त्वरित फल प्राप्त होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो