28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

Video Viral: पुलिस की मर्दानगी: औरतों के बाल खींचे, चाटें मारे, गंदी गालियां दी और हाथ मरोड़ दिए

घर की महिलाओं को घर के ही बुजुर्गों के सामने पुरुष पुलिसकर्मियों ने बीच सड़क चांटे मारे, हाथ मरोडे, गालियां दी और अभद्रता की। लेकिन पुलिस का कुछ नहीं बिगडा। मामला जयपुर के प्रताप नगर थाना इलाके का है और फोटोज में महिलाओं को पीटते हुए मर्दानगी दिखाने वाली पुलिस प्रताप नगर थाने की ही है।

Google source verification

जयपुर
पुलिसवालों को वर्दी की इज्जत करने और जनता के बीच पुलिस की छवि को बनाए रखने के लिए पुलिस मुख्यालया के अफसर चाहे कितने ही नियम कायदे बना लें, लेकिन सड़क पर अभी भी पुलिस का हाल कुछ ज्यादा सही नहीं है। अभी भी पुसिलवालों के आने के बाद लोगों में दहशत फैल जाती है। और ऐसे में जब पुलिस ऐसे हरकतें करे तो पुलिस पर भरोसा जमता नहीं टूट जाता है। घर की महिलाओं को घर के ही बुजुर्गों के सामने पुरुष पुलिसकर्मियों ने बीच सड़क चांटे मारे, हाथ मरोडे, गालियां दी और अभद्रता की। लेकिन पुलिस का कुछ नहीं बिगडा। मामला जयपुर के प्रताप नगर थाना इलाके का है और फोटोज में महिलाओं को पीटते हुए मर्दानगी दिखाने वाली पुलिस प्रताप नगर थाने की ही है।

धुलंडी पर मामूली झगड़े के बाद पहुंची थी प्रताप नगर पुलिस, अब सामने आया वीडियो
दरअसल 18 मार्च को धुलंडी पर प्रताप नगर के सेक्टर 29 में रावी अपार्टमेंट के नजदीक दो परिवारों में शाम के समय झगड़ा हो गया। पुलिसवालों को सूचना मिली तो वे मौके पर पहुंचे। दोनो परिवारों की महिलाएं भी काफी संख्या में जमा थीं। उसके बाद भी पुलिसवालों ने महिला पुलिसकर्मियों को मौके पर नहीं बुलाया। पुरुष पुलिसवाले ही न्याय करने पर उतारु हो गए। ऐसे में महिलााओं पर भी हाथ छोड़ दिए। किसी को चांटे मारे तो किसी को धक्का दिया और हाथ मरोड दिया।

एक बुजुर्ग ने बीच बचाव की कोशिश की तो उन्हें भी धक्के मारे। इस पूरी घटना के बारे मंे प्रताप नगर पुलिस का कहना था कि झगड़े की सूचना पर वहां गए थे। कुछ लोगों को शांति भंग करने के आरोप में पकडा भी गया था। परिवार के लोग छुड़ाने आ रहे थे। इस दौरान कुछ सख्ती करनी पड गई थी। पुलिस की मारपीट का यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।