23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

माली-सैनी आरक्षण आंदोलनः प्रतिनिधिमंडल की आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से वार्ता, 12 फ़ीसदी आरक्षण पर अड़े

मुख्यमंत्री से वार्ता के लिए देर रात आंदोलनकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल पहुंचा जयपुर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को ही आंदोलनकारियों से की थी अपील, हाईवे जाम नहीं करें, सरकार बातचीत को तैयार, 21 अप्रेल से भरतपुर में हाईवे जाम कर के बैठे हैं आंदोलनकारी

2 min read
Google source verification
mali-saini_.jpg

जयपुर। 12 फ़ीसदी आरक्षण की मांग को लेकर 21 अप्रेल से भरतपुर जिले में हाईवे जाम करके बैठे माली-सैनी, कुशवाहा, मौर्य और शाक्य समाज के आंदोलनकारियों की आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से वार्ता होनी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से वार्ता के लिए आंदोलनकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल देर रात ही जयपुर पहुंचा है, जहां पर आज दोपहर 12 बजे आंदोलनकारियों के प्रतिनिधिमंडल और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच मुख्यमंत्री आवास बैठक प्रस्तावित है।

माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री से वार्ता के दौरान आंदोलनकारी 12 फ़ीसदी आरक्षण की मांग रखेंगे। चर्चा यह भी है कि मुख्यमंत्री से वार्ता के दौरान कोई बीच का रास्ता भी निकाल सकता है। हालांकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि हाईवे जाम कर के बैठे आंदोलनकारी अपना आंदोलन समाप्त करेंगे या नहीं।

इससे पहले कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली ने भी आंदोलनकारियों से वार्ता की थी लेकिन आंदोलनकारी 12 फ़ीसदी आरक्षण की मांग पर ही अड़े रहे। आरक्षण आंदोलन की अगुवाई कर रहे मुरारी लाल सैनी और शैलेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल की मुख्यमंत्री गहलोत से वार्ता होगी।

मुख्यमंत्री ने सोमवार को की थी आंदोलनकारियों से अपील
इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भरतपुर में हाईवे जाम कर के बैठे माली- सैनी अन्य जातियों के आंदोलनकारियों से अपील की थी कि वह हाईवे जाम नहीं करें, सरकार बातचीत को तैयार हैं। साथ ही मुख्यमंत्री गहलोत ने केंद्र सरकार से भी मांग की थी कि ओबीसी जातिगत जनगणना केंद्र सरकार को करनी चाहिए।

हाइवे जाम करने को लेकर आंदोलनकारी हुए थे दो फाड़
वहीं भरतपुर में नेशनल हाईवे जाम कर के बैठे आंदोलनकारियों में सोमवार को दो फाड़ की स्थिति बन गई थी। आंदोलन की अगुवाई कर रहे मुरारी लाल सैनी और शैलेंद्र कुशवाहा ने कहा था कि हम हाईवे खाली कर रहे हैं लेकिन आंदोलन जारी रहेगा। हम हाईवे से 500 मीटर दूर बैठेंगे और एक कमेटी जयपुर जाकर सरकार से वार्ता करेगी जिसका आंदोलनकारियों ने पुरजोर तरीके से विरोध किया था और साफ कर दिया था कि वह हाईवे खाली नहीं करेंगे। हालांकि इसके बाद सोमवार देर रात ही एक प्रति मंडल मुख्यमंत्री मुझसे मुलाकात के लिए जयपुर पहुंच गया।

आंदोलन के बाद इंटरनेट सेवा हुई थी बाधित
वहीं भरतपुर में माली-सैनीसकुशवाहा समाज की ओर से आरक्षण आंदोलन शुरू की जाने के बाद भरतपुर में 21 अप्रैल रात 12 बजे से इंटरनेट सेवा बाधित कर दी गई थी। साथ ही आंदोलन के दौरान कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए भी अतिरिक्त पुलिस का जाब्ता तैनात किया गया था। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की भी नजर है।

वीडियो देखेंः- Bharatpur Saini Samaj Reservation Protest: भरतपुर में बवाल, आगरा-बीकानेर हाईवे पर बैठे आंदोलनकारी