
प्यार से समझाया नहीं माने, चेतावनी दी तो शुरू कर दिया सड़क रिपेयरिंग का काम
जयपुर।
हाईकोर्ट कई बार कह चुका है कि सरकारी महकमों में समन्वय का अभाव है और इस अभाव का खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ता है। मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के कई इलाकों में हाईकोर्ट की इस टिप्पणी से आप साक्षात रूबरू हो सकते हैं। यहां जलदाय विभाग ने पानी की लाइन बिछाने का काम करवाया था। इस कारण से इन एरिया में सड़कें पूरी तरह जर्जर हो गई थी।
मालवीय नगर विधायक कालीचरण सराफ ने पहले प्यार से नगर निगम ग्रेटर को सड़कों की रिपेयरिंग कराने के लिए कहा, मगर अधिकारी नहीं मानें तो सराफ ने एक सप्ताह के अंदर सड़कों की रिपेयरिंग का काम शुरू नहीं करने पर नगर निगम प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी थी। चेतावनी के चार दिन बाद ही बैकफुट पर आए नगर निगम ग्रेटर ने शुक्रवार को राजापार्क, तिलक नगर व आसपास की कई कॉलोनियों में सड़क रिपेयरिंग का काम शुरू कर दिया। महापाैर शील धाभाई और सराफ ने रिपेयरिंग के काम की शुरुआत की।
80 लाख रुपए होंगे खर्च
सराफ ने बताया कि दीपावली तक मालवीय नगर क्षेत्र में सभी सड़कों को रिपेयर करने का काम पूरा हो जाएगा। इस पर करीब 80 लाख रुपए खर्च होंगे। जलदाय विभाग ने यहां लाइन डालने के लिए सड़क को खोदा था। मानसून सीजन में लोगों को सड़क पर चलने में खासी परेशानी हो रही थी। बारिश बाद भी काम शुरू नहीं हुआ तो चेतावनी देनी पड़ी। इसके बाद काम शुरू हो गया है।
Published on:
15 Oct 2021 06:09 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
