8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर: अर्धनग्न अवस्था में सवाई जयसिंह की प्रतिमा पर बैठ गया युवक, करने लगा अजीब मांग

Jaipur Latest News: शहर के स्टेच्यू सर्किल पर स्थित सवाई जयसिंह की प्रतिमा पर एक युवक चढ़कर बैठ गया और कंधों पर बैठ कर पत्थर मारने लगा।

2 min read
Google source verification
man climbed on the statue of Sawai Jai Singh Located at Statue Circle

जयपुर स्थापना दिवस पर अजीबोगरीब वाकया देखने को मिला। एक ओर जहां स्थापना दिवस को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटी थी। इधर शहर के स्टेच्यू सर्किल पर स्थित सवाई जयसिंह की प्रतिमा पर एक युवक चढ़कर बैठ गया। युवक सवाई जयसिंह की प्रतिमा पर चढ़ गया और कंधों पर बैठ कर पत्थर मारने लगा। इस पूरे वाकया के सामने आने के बाद आसपास के लोग स्टैच्यू की ओर दौड़े और युवक को नीचे उतारने का प्रयास किया। बड़ी मुश्किल से युवक को प्रतिमा से नीचे उतारा गया और पुलिस को सूचना दी गई। अशोक नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में ले लिया।

पुलिस ने पूछताछ में पाया कि युवक तुंगा बस्सी निवासी राजेंद्र है, जो की मानसिक विक्षिप्त बताया जा रहा है। परिजनों का कहना है कि काफी समय से मानसिक बीमार है, जिसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने युवक के परिजन को इलाज संबंधित दस्तावेज थाने में पेश करने को कहा है। पुलिस ने कहा कि अगर मानसिक बीमारी से संबंधित इलाज के कागजात सही पाए गए, तो परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा अन्यथा शांति भंग में गिरफ्तार करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।

करने लगा अजीब मांग

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी युवक ने ऊंट को किनारे खड़ा किया और अर्धनग्न अवस्था में सवाई जयसिंह की प्रतिमा पर चढ़ गया। आसपास के लोगों ने जब उसे नीचे उतरने को कहा तो युवक ऊंट के लिए चारा मांगने लगा। जब लोगों ने उससे पूछा कि वह प्रतिमा पर क्यों चढ़ रहा है और पत्थर क्यों फेंक रहा है तो युवक ने कहा कि उसे ऊंट के लिए चारा चाहिए। वहीं परिजनों का कहना है कि युवक मानसिक रूप से बीमार है, वह कभी भी कहीं भी पहुंच जाता है और ऐसी हरकतें करता है।

यह भी पढ़ें : दूल्हे ने पेश की मिसाल: लौटाए टीके की रस्म के एक लाख इक्यावन हजार रुपए, लिया मात्र एक रुपए का सिक्का और नारियल