
train accident in mp
जयपुर। रेलवे लाइन पर खड़े होकर टॉयलेट करना एक सेलनू संचालक को भारी पड़ गया। ट्रेन की आवाज सुनकर उसने हटने का प्रयास किया तो उसकी चप्पल रेलवे लाइन के नीचे फंस गई।
चप्पल निकालने के दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। हादसे की सूचना पर जीआरपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अस्पताल में रखवाया।
पुलिस के अनुसार, शिकारपुरा सांगानेर निवासी 48 वर्षीय कल्याण जयपुर में हेयर सैलून चलाता है। वह मूल रूप से भरतपुर का रहने वाला है । शाम करीब सात बजे वह सांगानेर रेलवे स्टेशन के पास पटरी पार करने के दौरान टॉयलेट करने के लिए रुका।
टॉयलेट करने के दौरान दुरंतो एक्सप्रेस आ गई। हडबड़ाहट में उसकी चप्पल पटरी के नीचे फंस गई। वह चप्पल निकालने का प्रयास करने लगा । लेकिन वह चप्पल निकालने में विफल रहा और ट्रेन की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौत हो गई।
जांच अधिकारी एएसआई हजारी लाल ने बताया कि इस पूरी घटना का एक बच्चा प्रत्यक्षदर्शी है। उसने ही स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी दी थी। कल्याण की चप्पल पटरी के नीचे फंस गई थी और वह उसे निकालने के प्रयास में ट्रेन की चपेट में आ गया। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है।
Updated on:
07 Sept 2018 11:11 am
Published on:
07 Sept 2018 10:27 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
