यहां रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के नीचे आने से एक युवक की मौत हो गई। घटना बुधवार सुबह की है। मृतक की पहचान चक 24 एसटीजी निवासी नरसीराम पुत्र रामस्वरूप के रूप में हुई। मृतक के भाई सेंसकरण ने इस संबंध में मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई। जानकारी केअनुसार बुधवार सुबह 6:30 बजे हनुमानगढ़ से सूरतगढ़ की ओर मालगाड़ी जैसे ही नजदीक आई युवक ने उसके आगे छलांग लगा दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक युवक दम तोड़ चुका था।