1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजसमंद: DJ के गानों में नाचते चंद सेकेंड में आई मौत, VIDEO में कैद हुआ पूरा घटनाक्रम

राजसमंद : शादी के 'जश्न' के बीच आई मौत ! डीजे के गानों पर नाचते एक शख्स को आया अटैक, पूरे घटनाक्रम कैमरे में हुआ कैद, अब वायरल हो रहा वीडियो, अचेत अवस्था में पहुँचाया गया था अस्पताल, लेकिन चिकित्सकों ने किया मृत घोषित, नारायण लाल बताया जा रहा मृतक का नाम  

less than 1 minute read
Google source verification
Man died while dancing over DJ song in Rajsamand Rajasthan

राजसमंद।


मौत कब आ जाए ये कोई नहीं जानता। ये बात एक बार फिर ज़ाहिर हुई है राजसमंद से सामने आये एक चौंकाने और दिल दहला वाकये को देखकर। दरअसल, ज़िले के करतवास गांव में एक शख्स के शादी कार्यक्रम के दौरान डीजे के गानों में डांस करने के दौरान अचानक हुई मौत का मामला सामने आया है। ख़ास बात ये भी है कि जश्न के बीच आई मौत का ये पूरा घटनाक्रम मोबाईल कैमरे में कैद हुआ है। फिलहाल ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


जानकारी में सामने आया है कि मृतक की पहचान नारायण लाल के तौर पर हुई है। बताया गया है कि नारायण लाल अपने छोटे भाई और बहन की बिन्दोली में शामिल हुआ था। इस दौरान डीजे गानों पर अन्य लोगों के साथ वो भी जश्न में डांस कर रहा था। इसी दौरान उसे अचानक चक्कर आये और वो अचेत होकर वहीँ पर गिर गया।

नारायण लाल को डांस करते हुए अचानक अचेत होने से बिन्दोली कार्यक्रम में हड़कंप और अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। लोगों ने बिन्दोली को बीच में ही रोककर नारायण लाल को नज़दीकी अस्पताल पहुंचाया। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। अस्पताल पहुँचने पर डॉक्टरों ने नारायण लाल को मृत घोषित कर दिया।

मातम में बदला जश्न

शादी समारोह के जश्न के बीच नारायण लाल की मौत की खबर से पूरा परिवार और गान सकते में है। घर में जश्न का माहौल मातम में तब्दील हो गया है। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। किसी को अंदाज़ा तक नहीं था कि उनके परिवार का सदस्य इस तरह से उन्हें अचानक हमेशा के लिए छोड़कर चला जाएगा। सामने आया है कि नारायण लाल के एक छोटे भाई और दो बहनों के विवाह के सिलसिले में ये बिन्दौली निकाली जा रही थी।