scriptMan died while dancing over DJ song in Rajsamand Rajasthan | राजसमंद: DJ के गानों में नाचते चंद सेकेंड में आई मौत, VIDEO में कैद हुआ पूरा घटनाक्रम | Patrika News

राजसमंद: DJ के गानों में नाचते चंद सेकेंड में आई मौत, VIDEO में कैद हुआ पूरा घटनाक्रम

locationजयपुरPublished: Dec 07, 2021 11:37:30 am

Submitted by:

Nakul Devarshi

राजसमंद : शादी के 'जश्न' के बीच आई मौत ! डीजे के गानों पर नाचते एक शख्स को आया अटैक, पूरे घटनाक्रम कैमरे में हुआ कैद, अब वायरल हो रहा वीडियो, अचेत अवस्था में पहुँचाया गया था अस्पताल, लेकिन चिकित्सकों ने किया मृत घोषित, नारायण लाल बताया जा रहा मृतक का नाम

 

Man died while dancing over DJ song in Rajsamand Rajasthan

राजसमंद।


मौत कब आ जाए ये कोई नहीं जानता। ये बात एक बार फिर ज़ाहिर हुई है राजसमंद से सामने आये एक चौंकाने और दिल दहला वाकये को देखकर। दरअसल, ज़िले के करतवास गांव में एक शख्स के शादी कार्यक्रम के दौरान डीजे के गानों में डांस करने के दौरान अचानक हुई मौत का मामला सामने आया है। ख़ास बात ये भी है कि जश्न के बीच आई मौत का ये पूरा घटनाक्रम मोबाईल कैमरे में कैद हुआ है। फिलहाल ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.