जयपुरPublished: Dec 07, 2021 11:37:30 am
Nakul Devarshi
राजसमंद : शादी के 'जश्न' के बीच आई मौत ! डीजे के गानों पर नाचते एक शख्स को आया अटैक, पूरे घटनाक्रम कैमरे में हुआ कैद, अब वायरल हो रहा वीडियो, अचेत अवस्था में पहुँचाया गया था अस्पताल, लेकिन चिकित्सकों ने किया मृत घोषित, नारायण लाल बताया जा रहा मृतक का नाम
राजसमंद।
मौत कब आ जाए ये कोई नहीं जानता। ये बात एक बार फिर ज़ाहिर हुई है राजसमंद से सामने आये एक चौंकाने और दिल दहला वाकये को देखकर। दरअसल, ज़िले के करतवास गांव में एक शख्स के शादी कार्यक्रम के दौरान डीजे के गानों में डांस करने के दौरान अचानक हुई मौत का मामला सामने आया है। ख़ास बात ये भी है कि जश्न के बीच आई मौत का ये पूरा घटनाक्रम मोबाईल कैमरे में कैद हुआ है। फिलहाल ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।