27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जंगल छोड़ रिहायशी इलाकों में पहुंचे आदमखोर ने 21 साल के युवक का किया ​बुरा हाल

कोटड़ा गांव में शनिवार शाम कोचिंग से घर लौट रहे एक छात्र पर हमला कर दिया। उसकी चीख सुनकर जमा हुए लोगों ने डंडों व पत्थरों से उसे बमुश्किल छुडा़या।

less than 1 minute read
Google source verification
kawatiya.jpg

दौलतपुरा. दौलतपुरा पंचायत के कोटड़ा गांव में शनिवार शाम कोचिंग से घर लौट रहे एक छात्र पर जरख ने हमला Jarakh attack कर दिया। उसकी चीख सुनकर जमा हुए लोगों ने डंडों व पत्थरों से उसे बमुश्किल जरख से छुडा़या। इसमें जरख भी गंभीर घायल हो गया। बाद में उसकी मौत हो गई। इधर, घायल छात्र को कावंटिया अस्पताल में पहुंचाया।

जानकारी के अनुसार बगवाड़ा खारिया की ढाणी निवासी सुनील बागड़ा (21) पुत्र श्रवण लाल बागड़ा का परिवार दौलतपुरा के कोटड़ा गांव में एक फार्म हाउस में बंटाई पर खेती करता है। वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। शाम 7 बजे वह कोचिंग से घर लौट रहा था। इसी दौरान एक जंगली जानवर ने उसकी पीठ पर हमला कर दिया। उसने हाथों से उससे बचने की कोशिश की, लेकिन जानवर ने उसे नहीं छोड़ा। उसके चिल्लाने पर आसपास के लोगों ने पहुंचकर उसे बचाया।
गुस्साए लोगों ने जरख पर पत्थर व डंडों से हमला दिया, जिस पर जरख गंभीर हो गया। ग्रामीणों ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया। वहीं सूचना पर पहुंचे वनकर्मियों को जरख सड़क पर मृत मिला, जिसे कब्जे में ले लिया। क्षेत्रीय वन अधिकारी रूद्रप्रताप का कहना है कि घटनास्थल पर मौके पर गया था, जहां पर जरख मृत पाया गया। जरख का सिर कुचला हुआ है। लोगों ने जरख को पागल बताया है। जरख की मौत के कारण पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेंगे।

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग