12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

3 दिन में जयपुर एयरपोर्ट पर दूसरी बड़ी कार्रवाई, अब मोजे में छुपाकर डेढ़ किलो सोना ला रहा विदेशी पकड़ा गया

www.patrika.com/rajasthan-news/

2 min read
Google source verification
jaipur airport

jaipur airport

जयपुर। बैंकाक से सोने की तस्करी तेजी से बढ़ रही है। तीन दिन के दौरान ही जयपुर एयरपोर्ट से करीब तीन किलो से ज्यादा सोनो बरामद कर लिया गया है। यह सोना तस्करी कर जयपुर लाया जा रहा था।

राजस्थान के प्रभारी रहते जब कामत ने इस्तीफे और संन्यास की घोषणा कर मचा दी थी पूरे कांग्रेस में खलबली


दो दिन पहले भी बैंकाक से आई फ्लाइट से डेढ़ किलो सोना बरामद कर दो युवकों को अरेस्ट किया गया था। मंगलवार देर रात काे भी बैंकाक से आई फ्लाइट से एक विदेशी नागरिक को सोने के बिस्किट के साथ पकड़ा गया है।

बाघ-बाघिन बगीचे में डाला डेरा, भीड़ से गुस्साए बाघ ने युवक पर किया हमला


फ्लाइट से उतरने के बाद जब वह अराइवल एरिया में आ रहा था तो उसे चलने में कुछ दिक्कत हो रही थी। सीआईएसएफ के जवाानाें ने उसकी तलाशी ली तो उसके मोजों से सोने के बिस्किट बरामद हुए।

अलवर पुलिस को मिले ऐसे हेलमेट, अब नहीं बच पाएंगे बदमाश, सब हो जाएगा रिकॉर्ड, जाने कैसे करेंगे काम


उसके बाद कस्टम विभाग भी पूछताछ के लिए आ पहुंचा। मिली जानकारी के अनुसार लाओस निवासी सेंगफचन वत्सना बीती रात एयर एशिया की फ्लाइट से जयपुर उतरा था।

दुष्कर्म आरोपी के खिलाफ फूटा जनता का गुस्सा, देर रात किया थाने के बाहर प्रदर्शन


जयपुर एयरपोर्ट पर जब उसके मोजों की तलाशी ली गई तो उसमें से सोने के चार बिस्किट निकले। इनका वजन एक किलो छह सौ ग्राम था।

किस भाजपा विधायक ने वसुंधरा राजे सरकार के फैसले पर उठाया सवाल, क्या है मामला, जानिए


गौरतलब है कि दो दिन पहले भी एक किलो छह सौ ग्राम सोने के कड़ों के साथ युवकों को पकड़ा गया था। कस्टम और जांच एजेंसियों को झांसा देने के लिए सोने के इन ठोक कड़ों पर पीतल का पानी चढ़ाया गया था।