25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर-घर में घुुलने लगी है आम की महक, पहली पसंद बन रहा है यह खट्टा मीठा आम

फलों का राजा आम इन दिनों बाजारों में हर तरफ दुकानों पर बिक्री के लिए सजा नजर आ रहा है। आम के स्वाद का जादू लोगों की जुबान पर है। गर्मी के मौसम में लोग आमरस का भी भरपूर आनंद ले रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
mango.jpg

Rajasthan Mango

करौली. फलों का राजा आम इन दिनों बाजारों में हर तरफ दुकानों पर बिक्री के लिए सजा नजर आ रहा है। आम के स्वाद का जादू लोगों की जुबान पर है। गर्मी के मौसम में लोग आमरस का भी भरपूर आनंद ले रहे हैं। इसके बाद भी बादाम और केसर आम बेहतर क्वालिटी व जायके के कारण बच्चों व बड़ों की पहली पसंद बना हुआ है।

शहर में सब्जी मंडी, गुलाब बाग, कोतवाली के सामने, ट्रक यूनियन, तीन बड़ समेत विभिन्न स्थानों पर दुकानें और ठेले आम की विभिन्न वैरायटियों से सजे हुए हैं। साफ-सुथरे सुंगधित आमों की महक ग्राहकों को बरबस ही अपनी ओर आकर्षित कर रही है। स्थानीय बाजार में बादाम, तोतापुरी आम की कीमत 60 रुपए प्रति किलो, सफेदा व लंगडा आम की कीमत 50 रुपए प्रति किलो, दशहरी और केसर क्वालिटी के आम 80 रुपए किलो के भाव बिक रहे हैं।

करौली मंडी में इन दिनों एक ट्रक आम की आवक रोज हो रही है। इनमें करीब 15 से 20 टन आम रोज आ रहा है। फल विक्रेताओं के अनुसार आर्थिक मंदी के कारण इस बार आम की बिक्री पिछले साल की अपेक्षा करीब 20-25 प्रतिशत तक कम है। हालांकि जैसे जैसे गर्मी जोर पकड़ रही है, आम की बिक्री रफ्तार पकड़ रही है। जयपुर की लालकोठी मंडी से दशहरी, तोतापुरी, सफेदा, बादाम, केसर क्वालिटी के आम की आवक हो रही है।