
इस अवार्ड के लिए देश भर से 3500 उच्च षिक्षण संस्थानों ने नामांकित किया था। इसके तहत 174 संस्थानों को उनके गुणवत्तापूर्ण कार्यों तथा मापदंडों के तहत भौतीकी रूप से निरिक्षण के लिए चयनित किया गया।
इसी के तहत संबंधित संस्था के ऑफिसर्स ने भौतिकी रूप से नीरीक्षण के लिए चयनित संस्थानों में से 25 संस्थानों को अवार्ड के लिए चयन किया, जिसमें मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर को नई दिल्ली में मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावेड़कर ने विश्वविद्यालय के प्रेसिडेंट प्रो. संदीप संचेती एवं रजिस्ट्रार प्रो. वंदना सुहाग को उच्च शिक्षण संस्थानों में स्वच्छता के लिए युनिवर्सिटी केटेगिरी में द्वितीय रेंकिंग अवार्ड दिया।
विश्वविद्यालय को यह अवार्ड मिलने पर एमईएमजी के चेयरमेन, डॉ. रंजन पै, ग्रुप प्रेसिडेंट एमईएमजी, राजन पादूकोण, एडवाइजर एमईएमजी, अभय जैन, चेअरमैन, मणिपाल ग्लोबल एज्यूकेषन सर्विसेज, टी. वी. मोहन दास पै, विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन, प्रो. के. रामनारायण, प्रो-प्रेसिडेंट, प्रो. एन. एन. शर्मा सहित विष्वविद्यालय के डीन, डायरेक्टर, विभागाध्यक्ष, फेकल्टी सदस्य एवं कर्मचारियों ने ख़ुशी व्यक्त की है।
गौरतलब है कि मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर को ग्रीन कैंपस अवार्ड ग्रीहा 5 स्टार रेटिंग अवार्ड एवं लीड इंडिया प्लेटिनम अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है।
Published on:
15 Sept 2017 03:33 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
