20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मनोहर अय्यर प्रबंध निदेशक नियुक्त

सौगत महापात्रा बने निदेशक

less than 1 minute read
Google source verification
jaipur

मनोहर अय्यर प्रबंध निदेशक नियुक्त

मुंबई. आईटी समाधान, डिजिटल मीडिया और आईटी सक्षम सेवाएं प्रदान करने वाली अग्रणी कंपनी क्रेसंडा सॉल्यूशंस लिमिटेड ने मनोहर अय्यर को 10 फरवरी, 2023 को हुई बोर्ड बैठक के माध्यम से अपना प्रबंध निदेशक और सीईओ नियुक्त किया है। बोर्ड ने सौगत महापात्रा निदेशक और मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी के रूप में भी नियुक्त किया है।
मनोहर अय्यर के पास डेल, एसेन्च्योर, केप्को, केपजेमिनि और एसी निल्सन जैसी कंपनियों के साथ काम करने का 22 साल का अनुभव है। भारत, यूएस, यूरोप, अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण-पूर्व एशिया में फिनटेक, रिटेल, मैन्युफैक्चरिंग, टेलीकॉम, आईटी, फार्मा, बैंकिंग और हॉस्पिटैलिटी डोमेन में बड़े प्रोग्राम, डिलीवरी सेंटर और स्टार्ट-अप चलाने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
क्रेसंडा बोर्ड ने 10 फरवरी 2023 को श्री सौगत महापात्रा को एक निदेशक और मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी के रूप में भी नियुक्त किया। महापात्रा बहुराष्ट्रीय संगठनों में 19 वर्षों के अनुभव के साथ एक कुशल नेता हैं। उनके पास कन्ज्युमर इलेक्ट्रॉनिक्स, सूचना प्रौद्योगिकी और वितरण उद्योगों में लाभदायक व्यवसाय कार्यक्षेत्र और भागीदार पारिस्थितिकी तंत्र स्थापित करने का एक सिद्ध ट्रैक रिकॉर्ड है। श्री महापात्रा आईबीएम, जेरोक्स, सेमसंग, सीमेंस, डसॉल्ट सिस्टम्स, नेटएप जैसे कई प्रतिष्ठित संगठनों से जुड़े रहे हैं।
मनोहर अय्यर और सौगत महापात्रा की विशेषज्ञता और मार्गदर्शन के साथ, क्रेसंडा एक शानदार यात्रा पर जाने और कई नई हाई-टेक परियोजनाओं और सेवाओं को पेश करने के लिए तैयार है, क्योंकि दोनों प्रतिभाशाली है और प्रौद्योगिकी के प्रति पसंद रखते हैं। इसके अलावा, केंद्र सरकार के प्रौद्योगिकी और डिजिटल क्षेत्र पर जोर देने के साथ, क्रेसंडा अपने भविष्य के दृष्टिकोण के लिए अत्यधिक आशावादी है।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग