
नहीं रहीं 'घूंघट वाली स्टार प्रचारक', पति की जीत के लिए चित्रा ने लगा डाला था पूरा जोर
जयपुर। पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह की पत्नी चित्रा सिंह का भीषण सड़क हादसे में निधन हो गया। अचानक आई इस खबर ने हर किसी को हिलाकर रख दिया। चित्रा सिंह आखिरी बार सुखिऱ्यों में पिछले वर्ष के आखिर में हुए राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान आई थीं। तब वे अन्य महिलाओं के साथ अपने प्रत्याशी पति मानवेन्द्र सिंह के लिए वोट मांगते नजर आई थीं। गौरतलब है कि मानवेन्द्र नए जिले बालोतरा की सिवाना विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी थे।
घूंघट में होते हुए भी उन्होंने हर गली-मोहल्ले में जा-जाकर मानवेन्द्र के लिए वोट मांगे और उन्हें जिताने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। हालांकि उनकी अथक मेहनत रंग नहीं ला पाई और मानवेन्द्र चुनाव हार गए। चुनाव के दौरान चले जनसंपर्क में उन्हें देखकर लोगों के बीच वे 'घूंघट वाली स्टार प्रचारक' के रूप में जानी जाने लगी थीं। चित्र कहती थीं कि घूंघट राजस्थान की मान-सम्मान का प्रतीक है। ये राजपूती महिलाओं की आन-बान-शान से भी जुड़ा हुआ पहलू है। पुरुषों के सामने सिर पर घूंघट रखा जाकर चेहरा नहीं दिखाया जाता है।
तीसरे नंबर पर रहे थे मानवेन्द्र
सिवाना विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी मानवेन्द्र सिंह तीसरे नंबर पर रहे थे। इस सीट पर भाजपा के समीर सिंह भायल ने दूसरे नंबर पर रहे निर्दलीय प्रत्याशी सुनील परिहार को 11 हजार 807 वोटों से शिकस्त दी। मानवेन्द्र को 44 हजार 115 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहकर ही संतोष करना पड़ा।
Big Breaking News : सड़क दुर्घटना में पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह की कार का एक्सीडेंट, पत्नी चित्रा की मौके पर ही मौत
नौगांवा (अलवर)। दिल्ली से जयपुर जाते समय दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे पर मंगलवार शाम गाड़ी का संतुलन बिगडऩे से हुई दुर्घटना में पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह व उनके पुत्र सहित तीन घायल हो गए तथा मानवेन्द्र सिंह की पत्नी चित्रासिंह की मौत हो गई।
नौगांवा थाना प्रभारी नेकीराम ने बताया कि मानवेन्द्र सिंह अपने बेटे और पत्नी के साथ दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे से दिल्ली से जयपुर जा रहे थे कि नौगांवा थाना क्षेत्र के गांव खूशपुरी के पास पिलर नम्बर 82.8 के पास उनकी गाड़ी असंतुलित होकर रोड के बीचोंबीच डिवाइडर से टकरा गई, जिससे उसमें सवार मानवेन्द्र सिंह की पत्नी चित्रा की मौत हो गई, वहीं गाड़ी में सवार मानवेन्द्र सिंह एवं उनके बेटे हमीर सिंह घायल हो गए। दुर्घटना में गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में पूर्व सांसद के सीने की पसली टूट गई है।
उनके बेटे हमीर हाथ और नाम में फ्रेक्चर हुआ है, जबकि कार चालक भी गंभीर रूप से घायल है। गाड़ी मानवेंद्र सिंह चला रहे थे। पत्नी साथ में बैठी थी। पुत्र और ड्राइवर कार की पिछली सीट पर बैठे हुए थे। घायलों को तुरन्त एम्बुलेन्स से अलवर के लिए रैफर किया गया। फिलहाल अलवर के एक निजी अस्पताल के आईसीयू में घायलों को भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना के बाद अस्पताल में पुलिस प्रशासन के अलावा भाजपा व कांग्रेस के नेता और पदाधिकारी पहुंचे।
Published on:
30 Jan 2024 08:45 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
