25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में नहीं थम रहा आवारा पशुओं का आतंक

जयपुर में नहीं थम रहा आवारा पशुओं का आतंक

2 min read
Google source verification
stray cattle

stray cattle

जयपुर।

स्मार्ट सिटी में आवारा पशुओं का कहर बढ़ता ही जा रहा है। इन आवारा पशुओं के हमले में अब तक कई लोग घायल हो चुके हैं और कई लोग अपनी जान भी गवां चुके हैं। इसके बावजूद अभी तक प्रशासन ने इससे कोई सबक नहीं लिया है।

शहर में अब तक आवारा पशुओं से कई हादसे हो चुके हैं। इन आवारा पशुओं से शहर के लोगों को रोजाना दो—चार होना पड़ता है। शहर के भीड भरे बाजारों में भी ये आवारा पशु खुले विचरण करते हैं और कई बार ये हादसों की वजह बन जाते हैं। परकोटा क्षेत्र में स्थित सब्जी मंडी में ये आवारा पशु पूरे दिन घूमते रहते हैं। वहीं सब्जी मंडी के पास शहर के आराध्य देव गोविन्द देवजी का मंदिर भी है जहां रोजाना हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए जाते हैं। जहां इन आवारा पशुओं की वजह से कई हादसे हो चुके हैं जिनमें लोग को गंभीर चोटें भी आई हैं। लेकिन अभी तक वहां के हालात पर प्रशासन ने कोई गंभीर कदम नहीं उठाया है। वहीं शहर के भीड भरे बाजारों में भी यही हालात बने हुए हैं। शहर के परकोटा क्षेत्र में गली—मोहल्लों,चौराहों में खुले घूमते सांड,श्वान और बंदरों से अभी तक शहर में कई हादसे हो चुके हैं इसके बाद भी प्रशासन ने इस ओर कोई पुख्ता कदम नहीं उठाया हैं और हालात आज भी जस के तस बने हुए हैं।

वहीं कल क्वींस रोड स्थित झाड़खंड महादेव मंदिर के बाहर प्रेमपुरा निवासी किरण चौधरी भतीजी तान्या के साथ स्कूटी से अपने बच्चे को स्कूल से लेने जा रही थी। मंदिर के बाहर पहुंचते ही एका-एक चार-पांच गाय-सांड उलझते हुए स्कूटी से जा टकराए। नियंत्रण खोते ही पीडिता बच्ची के साथ स्कूटी से गिर पड़ी। इसी बीच किसी गाय ने उसके मुंह पर पैर रख दिया और उसको रौंधते हुए आगे निकल गए। पलभर में ही महिला के चेहरे, मुंह से खून की धार बह निकली। उधर, बच्ची स्कूटी के नीचे दब गई। अचानक हुए इस घटनाक्रम से आस-पास लोग भी डर गए। लेकिन उन्होंने जैसे-तैसे आवारा पशुओं को वहां से भगाया और दोनों को लहूलुहान हालत में निजी अस्पताल पहुंचाया। वहीं कुछ दिनों पहले भी राजधानी जयपुर में आवारा पशुओं की चपेट में आने से अर्जेंटीना के पर्यटक की मौत हो गई थी। इस तरह की घटनाओं के बावजूद प्रशासन ने अभी तक कोई सबक नहीं लिया है।