16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निर्देश के बाद भी नहीं हटे तो कई आईएएस को ग्रुप से किया रिमूव

सीएस मॉनीटरिंग ग्रुप की सूचना लीक होने के बाद मुख्य सचिव ने दिए थे निर्देश

less than 1 minute read
Google source verification
निर्देश के बाद भी नहीं हटे तो कई आईएएस को ग्रुप से किया रिमूव

निर्देश के बाद भी नहीं हटे तो कई आईएएस को ग्रुप से किया रिमूव

जयपुर. सीएस मोनीटरिंग ग्रुप (वाट्सऐप) से सूचना लीक होने के बाद मुख्य सचिव ने ग्रुप से उन अधिकारियों को हटने के निर्देश दिए जो नियमित मॉनीटरिंग चेन में नहीं हैं। इसके बाद भी किसी अधिकारी ने ग्रुप नहीं छोड़ा तो एक दिन बाद सीएस कार्यालय ने कई अधिकारियों को ग्रुप से रिमूव कर दिया। इसमें कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारी भी शामिल हैं।

हुआ यूं कि 15 मार्च को एक बैठक में मुख्य सचिव सुधांश पंत ने राजस्व वसूली के आंकड़ों पर चिंता जताते हुए निर्देश दिए। ये निर्देश विभाग के अधिकारियों के साथ जिला कलक्टर व सम्भागीय आयुक्तों को दिए। इसके बाद भी अपेक्षित प्रगति नहीं दिखी तो गत सप्ताह उन्होंने ग्रुप में संदेश लिखा। इसकी जानकारी तत्काल मीडिया में आ गई। सूचना लीक हुई तो ग्रुप में मुख्य सचिव की ओर से मैसेज आया कि सचिवालय के बाहर पदस्थापित और जिला स्तर की मॉनीटरिंग व्यवस्था के अतिरिक्त जो अधिकारी हैं वे ग्रुप से हट जाएं।
हालांकि इसके बाद भी किसी अधिकारी ने ग्रुप नहीं छोड़ा। ऐसे में एक दिन बाद ही मुख्य सचिव कार्यालय के एक अधिकारी ने ऐसे अधिकारियों को हटाना (रिमूव) शुरू किया। यह संख्या देखते ही देखते बड़ी हो गई।

ग्रुप से हटाने वाले अधिकारियों में सुबोध अग्रवाल, कुंजीलाल मीणा, गौरव गोयल, रुक्मिणी रियार, अनुपमा जोरवाल, ह्रदेश कुमार, हिमांशु गुप्ता, जितेन्द्र सोनी, खजान सिंह, अनुप्रेरणा कुंतल, अर्चना सिंह, कुमार पाल गौतम, अपर्णा गुप्ता, बचनेश अग्रवाल, आशीष मोदी, मुक्तानंद अग्रवाल, नथमल डिडेल, प्रदीप गवंडे व अन्य अधिकारी थे। इनमें वे अधिकारी भी थे जो सेवानिवृत्त हो चुके हैं।