23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में लाभार्थियों की नहीं हुई जनाधार से मैपिंग, जानें कितने हजार लोगों को नहीं मिलेगा उज्जवला योजना का लाभ

Ujjwala Scheme : जयपुर। नई सरकार लोकसभा चुनाव की तैयारियों में लग गई है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले, इसे लेकर काम किया जा रहा है। लेकिन जयपुर जिले में हजारों लाभार्थियों की जांच में सामने आया है कि वह अभी जनाधार से मैपिंग नहीं है।

less than 1 minute read
Google source verification
Ujjwala Scheme

Ujjwala Scheme

Ujjwala Scheme : जयपुर। नई सरकार लोकसभा चुनाव की तैयारियों में लग गई है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले, इसे लेकर काम किया जा रहा है। लेकिन जयपुर जिले में हजारों लाभार्थियों की जांच में सामने आया है कि वह अभी जनाधार से मैपिंग नहीं है। ऐसे मे उज्जवला योजना का फायदा भी उन्हें जब तक नहीं मिलेगा। जब तक वह जनाधार मैपिंग नहीं करा लेंगे।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में गृहणियों के लिए खुशखबरी, केन्द्र सरकार ने इस बड़ी योजना का प्रदेश में लांच किया वर्जन 2.0

उचित मूल्य दुकानदार के माध्यम से करीब 54 हजार से अधिक लाभार्थियों की जनाधार मैपिंग की जाएगी। जिसके तहत राशन कार्ड में दर्ज प्रत्येक सदस्य को जन आधार कार्ड से जुडऩा अनिवार्य है। उज्ज्वला योजना के लाभ के लिए भी जनाधार मैपिंग करवाना अनिवार्य कर दिया है। जिला रसद अधिकारी डॉ अनुराधा गोगिया ने बताया कि जिले में कुल 6,19,979 राशन कार्ड में 54,722 सदस्य जनाधार से मैप नहीं है।

जिन सदस्यों के राशन कार्ड जनाधार से मैप नहीं है। उनकी सूची उचित मूल्य दुकानदार के मोबाइल में एससीएम लॉगिन पर उपलब्ध करवा दी गई है। गोगिया ने बताया कि खाद्य सुरक्षा योजना के तहत ऐसे राशन कार्ड, जिनमें मुखिया या किसी सदस्य की मृत्यु हो गई, ऐसे राशन कार्ड में से मृतक सदस्य का नाम कटवा लें। यदि मृतक सदस्य मुखिया है तो उसके स्थान पर राशन कार्ड में दर्ज अन्य सदस्य को मुखिया बनाएं।