11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

छोटी बहन की शादी, किडनी पेशेंट पिता का इलाज… सब कुछ 23 साल के सचिन पर ही निर्भर था, डॉक्टरों की गलती से दुनिया छोड़ गया

SMS Hospital News: इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

2 min read
Google source verification
sachin_sharma_photo_2024-02-23_11-52-40.jpg

इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है

SMS Hospital News: राजधानी जयपुर से बड़ी खबर है। एसएमएस अस्पताल में 23 साल के सचिन शर्मा की मौत हो गई। परिवार ने उसे जीवन देने के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था लेकिन अस्पताल स्टाफ की लापरवाही ने उसकी सांसे छीन ली। वह अस्पताल में भर्ती रहा, परिजन सोचते रहे कि वह जल्द सही हो जाएगा। लेकिन अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के कारण उसे गलत ब्लड चढ़ा दिया गया। नतीजा ये रहा कि उसे इलाज के दौरान ओटी में लिया गया, वहां से उसे आईसीयू में शिफ्ट किया गया। वहां से उसे वेटिलेटर पर ले लिया गया और आज उसने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। उधर अस्पताल प्रशासन इस बारे में फिलहाल जांच की बात कहकर पल्ला झाड़ रहा है।

12 फरवरी को अस्पताल लाया गया था सचिन, सड़क हादसे में घायल हुआ था....
सचिन शर्मा मूल रूप से बांदीकुई का रहने वाला था। परिवार ने उसे 12 फरवरी को सड़क हादसे के बाद एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया था। उसे ब्लड की जरूरत होने पर ब्लड चढ़ाया गया था। लेकिन इस दौरान लापरवाही हुई। परिजनों के अनुसार यहां एबी पॉजिटिव ब्लड और प्लाज्मा चढ़ाया। ब्लड चढ़ाने के बाद ट्रोमा में ऑपरेशन के बाद उसे प्लास्टिक सर्जरी विभाग में शिफ्ट कर दिया गया। यहां जब मरीज को दोबारा ब्लड की जरूरत पड़ी तो डॉक्टरों ने फिर से पर्ची बनाकर दी। जब मरीज के परिजन ब्लड लेकर पहुंचे तो ब्लड ग्रुप ओ पॉजिटिव बताते हुए ब्लड दिया और युवक के चढ़ा भी दिया। उसके बाद तेजी से सचिन की तबियत बिगड़ने लगी। उसे रिकवर नहीं किया जा सका। बाद में पता चला कि उसे गलत ब्लड चढ़ा दिया गया है। इस पूरे मामले को लेकर अब जांच कमेटी बिठाई गई है। कमेटी जांच कर रिपोर्ट सौपती इससे पहले ही सचिन की मौत हो गई है। परिवार पुलिस केस दर्ज करने की तैयारी कर रहा है।


घर में इकलौता कमाने वाला था सचिन, पिता की किडनी नौ महीने पहले हुई खराब....
परिवार से मिली जानकारी के अनुसार सचिन परिवार में इकलौता कमाने वाला था। उसने आईटीआई कर रखी थी और वह लाइन मैन परीक्षा की तैयारी कर रहा था। वह कुछ समय से कोटपूतली रह रहा था और वहीं पर पढ़ाई एवं काम कर रहा था। सचिन के पिता महेश चंद्र की किडनी करीब नौ महीने पहले खराब हो गई थी। पिता अब काम नहीं कर पा रहे थे। सचिन की कमाई से ही घर चल रहा था। सचिन की एक छोटी बहन भी है जो पढ़ाई कर रही है। वह बहन की शादी के लिए पैसा जमा कर रहा था और साथ ही पिता का इलाज भी करा रहा था। बारह फरवरी को उसका कोटपूतली में ही एक्सीडेंट हो गया था। कोटपूतली अस्पताल में इलाज के बाद उसे एसएमएस जयपुर के लिए रेफर कर दिया गया था। उसका एक पैर बुरी तरह से कुचला गया था।

उधर इस पूरे घटनाक्रम के बाद एसएमएस असपताल अधीक्षक डा. अचल शर्मा ने बताया कि दो कमेटियां इस मामले की जांच अलग अलग कर रही हैं। शर्मा ने कहा कि यह पता लगाया जा रहा है कि गलती किस विभाग ने की है। दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। फिलहाल जांच की जा रही है।