
फरारी में कर ली दूसरी शादी, अलवर में पकड़ी गई इनामी आरोपी
जयपुर
सवाई माधोपुर में जानलेवा हमले के मामले में फरार महिला को आखिरकार पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने महिला पर दस हजार रुपए का इनाम रखा हुआ था। फरारी में उसने अलवर में दूसरी शादी की और वहीं रहने लगी थी। सीआईडी टीम को मिली सूचना पर महिला को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार सम्पत्ति मीणा को अलवर के प्रतापगढ़ थाना इलाके से पकड़ा है। महिला को बामनवास पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (अपराध एवं एजीटीएफ) दिनेश एम एन ने बताया कि पुरिया का मुवाडा जगन्नाथपुरा गांव पकड़ी गई सम्पत्ति मीणा ने वहां कैलाश मीणा से शादी कर ली थी। जबकि उसकी पहली शादी धोली पाल खुर्रा थाना मण्डावरी जिला दौसा निवासी हेमराज मीणा के साथ हुई थी। वर्ष 2012 में महिला व हेमराज और अन्य 8-10 व्यक्तियों ने रंजिश के चलते बामनवास निवासी बुधराम, रामकेश और रामप्रसाद पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया था। घटना के बाद महिला फरार हो गई थी। एसपी सवाई माधोपुर ने जुलाई 2023 में इस पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।
Published on:
25 Jan 2024 07:12 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
