
There was chaos after the accident, the vehicle was seized
Death in Accident : मेड़ता सिटी क्षेत्र के पांचडोलिया गांव में भैंस का दूध निकालकर वापस पैदल अपने घर जा रही 57 वर्षीय विवाहिता को बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने कुचल दिया। ट्रैक्टर की गति इतनी थी कि वह उसे दूर तक घसीटते हुए ले गया। विवाहिता की दर्दनाक मौत हो गई।
मेड़तासिटी थानाधिकारी रोशनलाल सामरिया ने बताया कि पांचडोलिया निवासी साहू कंवर पति कैलाशसिंह के साथ देर रात घर के पास स्थित बाड़े में भैंस का दूध निकालकर वापस पैदल अपने घर लौट रहे थी। इसी दौरान चांवडिया गांव की ओर से तेज गति से आती बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने साहू कंवर को कुचल दिया। ट्रैक्टर-ट्रॉली की गति अधिक थी, वह उसे घसीटते हुए दूर ले गए। विवाहिता ने बाद में चिकित्सालय ले जाने से पहले ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त कर लिए।
वहीं बीकानेर के बीछवाल थाना क्षेत्र में गुरुवार को कार और पिकअप वाहन की भिड़ंत में कार सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई। अमरसिंहपुरा निवासी चिरंजी लाल अग्रवाल (80) अपने पुत्र राजेन्द्र (58) एवं अन्य लोगों के साथ खारा िस्थत फैक्ट्री से बीकानेर आ रहे थे। नीलकंठ नर्सरी के पास हुए इस हादसे में चिरंजीलाल व राजेन्द्र की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, कार सवार दो अन्य लोग घायल हो गए।
Published on:
17 Mar 2023 06:50 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
