26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हजरत अली का यौमे शहादत अकीदत, मातम और मजलिस के साथ मनाया

देर रात तक विभिन्न मस्जिदों में मजलिस का आयोजन किया गया। वहीं 21वें रमजान को नमाज ए मगरिब के बाद शिया जामा मस्जिद में मजलिस में ईरान से आए रसूल दोस्त मोहम्मदी समेत अन्य आलिमों ने तिलावते कुरआन करते हुए खिताब किया। इस दौरान जहीन तकवी, शान तकवी और शाहिद अली समेत अन्य मौजूद रहे।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Abdul Bari

Apr 23, 2022

हजरत अली का यौमे शहादत अकीदत, मातम और मजलिस के साथ मनाया

हजरत अली का यौमे शहादत अकीदत, मातम और मजलिस के साथ मनाया

जयपुर. आमेर रोड कच्चा बंधा स्थित शिया जामा मस्जिद में हजरत मौला अली अलैहिस्सलाम की यौमे शहादत के तहत तीन दिनों तक विशेष आयोजन किए गए। इस दौरान मजलिसें हुई, जिनमें मौलाना नाजिश अकबर काजमी ने खिताब किया और इमाम हजरत अली के जीवन पर रोशनी डालते हुए उनके कारनामों और शहादत के बारे में बताया। इस दौरान बड़ी संख्या में समाजबंधुओं ने शिरकत की।

सैयद जाफर अब्बास तकवी ने बताया कि हजरत अली के यौमे शहादत के मौके पर शिया समुदाय तीन दिनों तक काले कपड़े पहन कर मौला की शहादत का शोक मनाता है और अकीदत के साथ उन्हें याद करता है। नकवी ने बताया कि शुक्रवार देर रात तक विभिन्न मस्जिदों में मजलिस का आयोजन किया गया। वहीं 21वें रमजान को नमाज ए मगरिब के बाद शिया जामा मस्जिद में मजलिस में ईरान से आए रसूल दोस्त मोहम्मदी समेत अन्य आलिमों ने तिलावते कुरआन करते हुए खिताब किया। इस दौरान जहीन तकवी, शान तकवी और शाहिद अली समेत अन्य मौजूद रहे।

यहां भी हुआ आयोजन
वहीं दूसरी ओर शिया इमामबारगाह हकीम मोमिन अली पन्नीगरान में भी मजलिस का आयोजन किया गया। फरहान रिजवी ने बताया कि यहां मौलाना सैय्यद अली ईमाम नकवी ने बयान किए। रिजवी ने बताया कि यौमे शहादत के तहत जयपुर के सभी अंजुमनों ने मातम किया। साथ ही राजस्थान समेत देश के लिए अमन और चैन की दुआ भी मांगी गई।

इधर, नियाज व नजर पेश की गई

वहीं दूसरी ओर सूफी खानकाह एसोसिएशन प्रदेश उपाध्यक्ष वाहिद यजदानी ने बताया कि हजरत अली के शहादत के मौके पर नियाज व नजर पेश की गई। इस दौरान हजरत अली की बहादुरी, दीनदारी और कारनामों पर बयान किए गए। अकीदतमंदों ने गरीबों और जरूरतमंदों को लंगर खिलाया और शरबत पिलाया।