ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके में एक बिल्डिंग में शनिवार रात भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगने से इमारत का एक हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर पहुंची दमकल देर रात तक आग बुझाने में जुटी रहीं। जानकारी के मुताबिक आग ट्रांसपोर्ट नगर में एक बिल्डिंग में लगी। बिल्डिंग में कैमिकल रखा था। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने पूरी बिल्डिंग को खाली करवा लिया और आस-पास के लोगों को हटा दिया गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। पुलिस का मानना है कि आग संभवतः शाॅर्ट सर्किट से लगी है।
इसी तरह मालपुरा थाना इलाके में एक कबाड़ के गोदाम में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। दस दमकलों ने आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। पुलिस का मानना है कि आग संभवतः शाॅर्ट सर्किट से लगी है।
एएफओ उषा शर्मा ने बताया कि जैन नसियां रोड सांगानेर में निशांत का कबाड़ का गोदाम है। शनिवार शाम 6.30 बजे कबाड़ गोदाम में आग लगने की सूचना मिली थी। सांगानेर, मानसरोवर, सीतापुरा सहित अन्य जगहों से दस दमकलों को बुलाकर आग पर काबू पाया गया।