
Master of Public Health Course MPH
राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (RUHS) में दो वर्षीय मास्टर ऑफ पब्लिक हैल्थ एमपीएच (MPH) कोर्स में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 19 सितम्बर से शुरू होगी। इसके लिए आरयूएचएस ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। कन्वीनर के अनुसार ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर रहेगी। प्रवेश एंट्रेस टेस्ट के जरिए होंगे।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट घोषणा 2021.22 में राज्य में पब्लिक हैल्थ केयर डिलिवरी सिस्टम को मजबूत बनाए रखने के लिए संभागीय स्तर पर पब्लिक हैल्थ कॉलेज खोले जाने की घोषणा की थी। इसका मोटिव संस्थान में ऐसे कोर्स संचालित करना है जिससे मेडिकल, डेंटल इंजीनियरिंग वाले भी शामिल होकर हैल्थ में अपनी भूमिका निभा सकेंगे। जनता से जुड़ी पब्लिक हैल्थ पॉलिसी और प्लानिंग के लिए इस कोर्स को शुरु किया गया है।
क्या है मास्टर ऑफ पब्लिक हेल्थ?
मास्टर इन पब्लिक हेल्थ सार्वजनिक स्वास्थ्य से संबंधित क्षेत्रों में अध्ययन किया जाने वाला दो वर्षीय पीजी कोर्स है। जो रिसर्च और शिक्षण के साथ सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं पर ध्यान केंद्रित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह पाठ्यक्रम 2 वर्ष का है जिसे 4 सेमेस्टर में विभाजित किया गया है। एमपीएच पाठ्यक्रम ज्यादातर स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता फैलाने के बारे में है।
इस कोर्स में प्रवेश के लिए entrance exam है । पाठ्यक्रम में आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्वास्थ्य विज्ञान के किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। जिसमें डॉक्टर, फार्मा स्नातक, विज्ञान स्नातक और अन्य स्नातक डिग्री होल्डर शामिल हैं।
Published on:
16 Sept 2022 10:45 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
