
रायसर। जयपुर से करीब 55 किमी दूर आंधी तहसील की महंगी ग्राम पंचायत में अरावली की पहाड़ियों के बीच स्थित महंगेश्वर महादेव मंदिर में शुक्रवार को रात्रि जागरण व शनिवार को मेले का आयोजन होगा।
मंदिर में वर्षों से रोज 6 किलो देसी घी से 151 अखंड ज्योति जल रही है। वहीं मंदिर के सामने मीन भगवान, तेजाजी, भोमिया व बाबा गोरखनाथ का मंदिर स्थापित है। वर्तमान समय में क्षेत्र के आस-पास के गांवों में भूमिगत जल की कमी है। लेकिन बाबा भोलेनाथ की कृपा से मंदिर के मुख्य द्वार के सामने बनी कुई में करीब 30 फीट की गहराई पर ही पानी है। मंदिर के बारे में लोगों का कहना है कि करीब 500 वर्ष पहले एक गाय चराने वाले ग्वाले को मंदिर से 7 किमी दूर संज्या नाथ पहाड़ में भगवान शिव सपने में आकर दर्शन दिए थे।
इसके बाद ग्वाले ने अपनी बैलगाड़ी में शिवजी को लाकर महंगेश्वर महादेव की स्थापना की थी, तब से लेकर आज तक मंदिर में देसी घी से अखंड ज्योति जलती आ रही है। अखंड ज्योति में रोजाना 6 किलो, एक माह का 180 व एक वर्ष का 2160 किलो देसी घी लग रहा है। मंदिर में आने वाले श्रद्धालु अखंड ज्योति के लिए एक वर्ष की 365 रुपए की रसीद कटवाते हैं।
महंगी ग्राम पंचायत में एक हजार घरों के साथ करीब दस हजार की आबादी निवास करती है। एक परिवार से एक माह का डेढ़ किलो घी अखंड ज्योति में लगता है। करीब 12 लाख की राशि का 1500 किलो देसी घी हर माह भोले नाथ के मंदिर पहुंचता है।
रात्रि जागरण में दिल्ली के कलाकार देंगे प्रस्तुति
महंगी सरपंच मारुति देवी नन्दा राम मीणा ने बताया कि महंगेश्वर महादेव के दो दिवसीय मेले को लेकर मेला प्रबंधन कमेटी व प्रशासन की तरफ से तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। भोलेनाथ के जागरण में शुक्रवार को दिल्ली व टोंक और भीलवाड़ा जिले के कलाकारों द्वारा रात्रि को भजन संध्या व मनमोहक झांकियों की प्रस्तुति दी जाएगी। रात्रि जागरण में जयपुर, अलवर, दौसा सहित आसपास के गांवों के करीब एक लाख के करीब श्रद्धालु बाबा भोलेनाथ के द्वार पहुंचेंगे।
Published on:
03 Mar 2023 03:02 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
