जयपुर में आज आईपीएल 2025 में मैचों की हाफ सेंचुरी लगने जा रही है। एसएमएस स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने होंगी। मैच की शुरुआत शाम 7:30 बजे से होगी। इससे पहले ही क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह चरम पर है। राजस्थान रॉयल्स के लिए यह मुकाबला करो या मरो वाला है। क्योंकि अगर वे यह मैच हार गए तो उनका प्लेऑफ में पहुंचने का सफर खत्म हो जाएगा, इसलिए पिंक जर्सी वाली टीम हर हाल में यह मैच जीतना चाहेगी।
राजस्थान रॉयल्स की कमान एक बार फिर रियान पराग संभालते नजर आएंगे। जबकि मुंबई इंडियंस की कप्तान हार्दिक पांड्या के हाथों में होगी। आईपीएल 2025 में अब तक राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 10 मैच खेले हैं, जिनमें उसने 3 मैच जीते हैं और 7 मैच गंवाए हैं। हालांकि पिछले मुकाबले में 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी के ऐतिहासिक शतक के दम पर उनको गुजरात टाइटंस के खिलाफ बड़ी जीत मिली और अब भी वे प्लेऑफ की दौड़ में बरकरार हैं। वहीं, मुंबई इंडियंस ने अब तक दस मैचों में 6 जीत दर्ज कर ली हैं। 4 मैचों में उनको हार मिली है। ऐसे में आज का मुकाबला काफी महत्वपूर्ण होने वाला है।
यह भी पढ़ें : IPL-2025 की मेजबानी के लिए जयपुर तैयार, खास अंदाज में होगी क्रिकेट प्रशंसकों की ‘एंट्री’, जानें कब है पहला मुकाबलाhttps://www.patrika.com/jaipur-news/jaipur-is-ready-to-host-ipl-2025-cricket-fans-are-ready-to-enter-know-when-is-the-first-match-19483908